Italy: PM मारियो द्रागी ने दिया इस्तीफा, विश्वास मत में नहीं पहुंचे थे गठबंधन सहयोगी

इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राग्री ने गठबंधन सरकार बिखरने के बाद इस्तीफा दे दिया है. मारियो द्राघी यूरोप के सेंट्रल बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें साल 2021 में राष्ट्राध्यक्ष का पद दिया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इटली के प्रधानमंत्री ने सहयोगी पार्टियों के 'धोके' के बाद दिया इस्तीफा (File Photo)

इटली (Italy) के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी (Mario Draghi ) ने गुरुवार को देश की गठबंधन सरकार को साथ में ना रख पाने के बाद इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अब चुनाव का रास्ता साफ हो गया है, इसके बाद देश में दक्षिणपंथी पार्टी सत्ता में आ सकती है.  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित 74 साल के गारियो ने राष्ट्रपति सर्जियो मातारैला को औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा सौंपा. उनका रोल अब इस देश को संकट से बाहर निकालने का होगा.

 विश्लेषकों के मुताबिक  मातारैला अब संसद भंग कर सकते हैं. द्राघी तब तक सरकार के अध्यक्ष बने रह सकते हैं. 

इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने विश्वास मत में प्रमुख गठबंधन सहयोगियों के हिस्सा न लेने के बाद इस्तीफा दिया.

तीन पार्टियां- सिल्वियो बरलूस्कोनी फोरज़ा इटेलिया, मैतेओ साल्विनी एंटी इमिग्रेंट लीग और पॉपुलिस्ट फाइव स्टार मूवमेंट ने आज विश्वास मत में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि अब सरकार में भरोसा नहीं लौटाया जा सकता. 

Featured Video Of The Day
Mamata vs ED: Supreme Court से ममता को बड़ा झटका, Bengal DGP और सरकार को भी Notice जारी | I-Pac Raid
Topics mentioned in this article