इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू किए, IDF ने जारी किया यह बयान

गाजा सिटी में फलस्‍तीनियों ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्‍होंने मध्‍य रिमल नेबरबुड में एक अपार्टमेंट पर हवाई हमले देखे

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गाजा सिटी:

इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा है कि उसने गाजा पर हवाई हमले शुरू किए हैं. इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "आईडीएफ (इजरायली सेना) इस समय गाजा पट्टी पर हमला कर रही है. इसके मद्देनजर इजरायल के घरेलू फ्रंट पर विशेष स्थिति की घोषणा की गई है. "बयान के मुताबिक गाजा में फलस्‍तीनी इस्‍लामिक जिहाद के प्रत्‍यक्ष खतरों के मद्देनजर यह हमले किए जा रहे हैं.इस बीच, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है गाजा पर इजराइल के हमले में चार लोग मारे गए हैं. 

उधर, गाजा सिटी में फलस्‍तीनियों ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्‍होंने एक अपार्टमेंट पर हवाई हमले देखे. इजरायल की ओर से सुरक्षा चिंताओं के चलते गाजा के साथ अपनी दो बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद करने और सीमा के पास रह रहे इजरायली नागरिकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के चार दिन बाद यह हमले किए गए हैं.आतंकवादी समूह इस्‍लामिक जिहाद के दो वरिष्‍ठ सदस्‍यों की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाए गए हैं. इस आतंकी समूह की गाजा में मजबूत उपस्थिति है. 

Advertisement

* भारत में नए COVID-19 केसों में 3.3 फीसदी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 20,551 मामले
* मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव जीतने वाली महिलाओं को दिलाई गई शपथ, पहले पतियों ने ली थी शपथ
* क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है...? BJP का राहुल गांधी पर पलटवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | PM Modi | Mother Dairy Milk Price | Bhopal Rape Case | Weather
Topics mentioned in this article