इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron Israel Visit) मंगलवार यानी कि आज इजरायल पहुंचे. इजरायल के प्रति एकजुटता जताने के लिए वह तेल अवीव पहुंचे हैं. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्रॉन इजरायल के प्रति एकजुटता दिखाएंगे और "आतंकवादी समूहों के खिलाफ प्रतिबद्धताओं को स्पष्ट करेंगे. मैक्रॉन के कार्यालय ने 22 अक्टूबर को ऐलान किया था कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत के लिए तेल अवीव का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-24 घंटों में गाजा पर इजरायल के 300 हमलों के बीच हमास ने 2 और बंधकों को किया रिहा; 10 पॉइंट्स
इमैनुएल मैक्रॉन का इजरायल दौरा आज
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इमैनुअल मैक्रॉन इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग और मध्यमार्गी विपक्षी नेताओं बेनी गैंट्ज़ और यायर लैपिड से मिलेंगे. मैक्रॉन का दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम रिऋि सुनक, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी के दौरा के कुछ ही दिनों बाद हो रही है.
#WATCH | French President Emmanuel Macron meets Israeli President Isaac Herzog in Tel Aviv
— ANI (@ANI) October 24, 2023
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/mxsDQ8RWBY
द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिकर, 17 अक्टूबर को मैक्रॉन ने ऐलान किया था कि वह इज़रायल में हमास के घातक आतंकी हमलों के बाद तेल अवीव का दौरा करेंगे. बता दें कि इमैनुअल मैक्रॉन ने 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद से इज़रायल को कट्टर तौर पर समर्थक दिया है. दरअसल हमास के हमलों में 1400 इज़रायली मारे गए और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में 30 फ्रांसीसी नागरिक भी शामिल हैं और सात लोग अब तक लापता हैं.
मैक्रॉन ने की इजरायल हमले की निंदा
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में से एक, फ्रांसीसी इजरायली नागरिक माया स्कीम सोमवार को टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाई दी थी, जिसके बाद मैक्रॉन ने उसकी तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग की. मैक्रोन ने 8 अक्टूबर को अपने इजरायली समकक्ष इसहाक हर्ज़ोग और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की. उन्होंने इजरायल पर हुए हमले की निंदा करते हुए फ्रांस के समर्थन की पुष्टि की.
मैक्रोन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा, "मैंने राष्ट्रपति हर्जोग और पीएम नेतन्याहू से बात की है. मैं गाजा से इजरायल, उसके सैनिकों और उसके लोगों पर किए गए हमलों की निंदा करता हूं. फ्रांस इजरायल और इजरायलियों के साथ एकजुटता से खड़ा है." उनकी सुरक्षा और खुद की रक्षा के उनके अधिकार के प्रति फ्रांस प्रतिबद्ध हैं.गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 2,750 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और घायलों की संख्या बढ़कर 9,700 हो गई है. मरने वालों में 750 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. इस बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास हमले में अब तक 1400 इजरायली मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें-"मुझे सिचुएशन रूम जाना होगा": गाजा से दो और बंधकों की रिहाई की खबर के बीच बाइडेन ने बीच में छोड़ा इवेंट