Israel Palestine Conflict: मिस्र क्यों नही खोलना चाहता है रफा क्रॉसिंग?

मिस्र का कहना है कि इजरायल के हवाई हमले में रफा क्रासिंग में तैनात अफसर भी घायल हो गए थे. तो बॉर्डर खोलने से पहले इज़रायल गारंटी दे कि वह हमला नही करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Israel Palestine Conflict: इज़रायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार हमले हो रहे हैं. हमले की जद में गाजा के आम लोग भी आ रहे हैं. गाजा के लोगों के सामने चुनौती है कि वो इस युद्ध से बचने के लिए कहा जाए. गाजा पट्टी तक जाने के इज़रायल से दो रास्ते है जो पूरी तरह से बंद हैं. गाजा पट्टी से निकलने का एक और रास्ता है रफा क्रोसिंग के जरिये.इस बॉर्डर से होकर मिस्र पहुंच सकते है या इसी रास्ते से मानवीय मदद पहुंच सकती है. यह क्रासिंग भी बंद है. 2007 के बाद से जब हमास ने गाजा पट्टी को कंट्रोल में लिया तब से यहां और भी सख्ती है.

इज़रायल के हमले का मिस्र को है डर

मिस्र का कहना है कि इजरायल के हवाई हमले में रफा क्रासिंग में तैनात अफसर भी घायल हो गए थे. तो बॉर्डर खोलने से पहले इज़रायल गारंटी दे कि वह हमला नही करेगा.मिस्र का यह भी कहना है कि वह उन्ही लोगो को गाजा से मिस्र की तरफ आने देगा जो विदेशी हो.फिलस्तीन लोगो को अपने यहां लेने के पक्ष में मिस्र नहीं है. उसके मुताबिक अगर गाजा पट्टी के लोग आ गए तो वह लौटेंगे नही और उस जगह पर इज़रायल कब्जा कर लेगा. पुर्नवास का भार लेने से मिस्र बच रहा है.

इस्लामी आतंकियों का खतरा

मिस्र इससे भी डर रहा है कही आम लोगों के साथ इस्लामी आतंकी ना आ जाए.मिस्र के सीमा पर सैकड़ों लारियां और ट्रक राहत सामग्री लेकर खड़े है अगर यह सामान गाजा नही पहुचा तो वहां कई तरह की समस्या पैदा हो जाएगी.गाजा पट्टी में न ईंधन है और न पानी और न बिजली. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: India-America Deal में पेंच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Trade
Topics mentioned in this article