इजरायल-हमास के बीच जंग का दायरा बढ़ने का खतरा, US-UK ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा

इजरायल और हमास की जंग के बीच ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है कि लेबनान में जब तक वहां से फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं, तब तक वहां से निकल जाएं. अमेरिका ने भी बेरूत में तैनात डिप्लोमेट्स के परिवारों को लेबनान से निकल जाने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने भी लेबनान की यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
बेरूत/ लेबनान:

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन (Israel Palestine Conflict) हमास (Hamas) के बीच जंग का गुरुवार को 13वां दिन है. जंग का दायरा बढ़ने के खतरे के बीच अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है. 7 अक्टूबर को इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद से ही लेबनान ( Lebanon) का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा है. हिजबुल्लाह ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर बमबारी बंद नहीं की, तो वो भी हमास के साथ जंग में कूद जाएंगे.

बेरूत में अमेरिकी और ब्रिटिश दूतावासों ने गुरुवार को नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी. यहां की फ्लाइट चालू हैं, क्योंकि हमास के साथ जंग को लेकर इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. अमेरिका और ब्रिटेन ने पहले ही अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी थी.

अमेरिकी दूतावास के एक बयान में कहा गया, "लेबनान में अमेरिकी नागरिक देश छोड़ने के लिए उचित व्यवस्था करें. कॉमर्शियल ऑप्शन अभी उपलब्ध हैं." इसी तरह की एक चेतावनी ब्रिटिश दूतावास की ओर से जारी की गई थी. इसमें कहा गया था: "अगर आप इस समय लेबनान में हैं, तो हम आपको अभी देश छोड़ने के लिए कहते हैं. ऐसा आपकी सुरक्षा के लिहाज से कहा जा रहा है. कॉमर्शियल ऑप्शन अभी उपलब्ध हैं. ब्रिटिश नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए और उन क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए, जहां प्रदर्शन हो सकते हैं."

मंगलवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने लेबनान के लिए अपनी ट्रैवेल एडवाइजरी के लेवल को 3 से बढ़ाकर 4 कर दिया, जो उच्चतम स्तर है.

Advertisement

इजरायल ने देर रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल की डिफेंस फोर्स का दावा है कि इन हमलों में ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी के स्मारक को निशाना बनाया गया. इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया है कि गाजा पर उनके हमले में हमास की इकलौती महिला नेता जमिला अल शांति मारी गई है. वो हमास के को-फाउंडर अब्देल अजीज अल रंतिसी की पत्नी थी. रंतिसी की दूसरे इंतिफादा के दौरान 2004 में इजराइल हमले में मौत गई थी.

Advertisement
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के कब्जे वाले गाजा के हेल्थ डिपार्टमेंट के हवाले से बताया है कि गाजा में अब तक कुल 3785 लोग मारे गए हैं. इनमें 1524 बच्चे और 120 बुजुर्ग हैं. हमले में 12 हजार 493 लोग घायल हैं. इनमें चार हजार बच्चे हैं. 

दूसरी तरफ, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गुरुवार को तेल अवीव पहुंचे और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. सुनक ने इजरायल को पूरे समर्थन और मदद का भरोसा दिलाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Explainer: क्या गाजा पर हमले की वजह से इजरायल के खिलाफ लामबंद हो जाएंगे अरब देश?
 

Featured Video Of The Day
Justice BR Gavai Oath: Bulldozer रोकने, Article 370 हटाने वाले Judge बने के New CJI | Supreme Court
Topics mentioned in this article