1 year ago
नई दिल्ली:

Israel Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच युद्द का आज छठा दिन है. बीते कुछ दिनों में इजरायल ने हमास पर अपने हमले को और तेज किया है.हमास ने भी रह रहकर इजरायल के हमलों को जवाब दिया है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इजरायल के हमले में फिलिस्तीन में 1,417 लोगों की मौत से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.मरने वालों में  447 बच्चे, 248 महिलाएं शामिल हैं.  इन हमलों के बीच इजरायल के ऊर्जा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा कि वो गाजा पट्टी को तब तक पानी और ईंधन की सप्लाई नहीं करेंगे जब तक हमास उनके बंधकों को छोड़ नहीं देता. 

इस बीच इजरायल ने गुरुवार को सीरिया (Israel Air Strike on Syria) में ईरान समर्थित हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये हमले दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट के करीब हुए हैं. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन गुरुवार को दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे. इसी दौरान इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री बीच रास्ते से ही अपने देश लौट गए. 

LIVE UPDATE : 

Oct 13, 2023 06:34 (IST)
संयुक्त राष्ट्र ने गाजा और वेस्ट बैंक में तत्काल जरूरतों के लिए 294 मिलियन डॉलर मांगे
संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में "अतिआवश्यक जरूरतों" को पूरा करने के लिए 294 मिलियन डॉलर की आपातकालीन अपील जारी की. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि धनराशि का उपयोग 1.2 मिलियन से अधिक लोगों की मदद के लिए किया जाएगा.उसने कहा है कि सहायता समूहों के पास "कमजोर फ़िलिस्तीनियों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं."
Oct 13, 2023 06:30 (IST)
युद्ध के बीच गाजा में 4,23,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए :संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा पट्टी में 4,23,000 से अधिक लोग अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि फिलिस्तीनी क्षेत्र पर भारी इजराइली बमबारी जारी है. संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसी ओसीएचए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गुरुवार देर रात तक गाजा में विस्थापित लोगों की संख्या 84,444 और बढ़ गई और 4,23,378 तक पहुंच गई.
Oct 13, 2023 06:26 (IST)
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष आज इजराइल का दौरा करेंगे
हमास के हमले के मद्देनजर यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संघ संसद के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और रोबर्टा मेत्सोला शुक्रवार को इज़राइल का दौरा करेंगे. आयोग के एक बयान में कहा गया है कि यह दोनों "हमास आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करेंगे और इजरायली नेतृत्व से मुलाकात करेंगे."
Oct 13, 2023 05:04 (IST)
बंधकों की रिहाई के लिए "सब कुछ करेंगे": फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा है कि फ्रांस इजराइल पर हमले के बाद फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेगा. राष्ट्र के नाम एक संबोधन में उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेंगे कि ये बंधक, चाहे उनकी राष्ट्रीयता कहीं की भी हो, रिहा हो जाएं." उन्होंने कहा कि फ्रांस इस उद्देश्य के लिए "हमारे सहयोगियों" और इजराइल के साथ मिलकर काम करेगा.
Oct 13, 2023 02:02 (IST)
इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर पहली चार्टर उड़ान रवाना
फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के साथ इजराइल के युद्ध के बीच देश छोड़ने के इच्छुक 212 भारतीयों को लेकर पहली चार्टर उड़ान गुरुवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना हुई. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि भारतीय 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर स्थानीय समयानुसार रात 22:14 बजे भारत के लिए रवाना हुए.
Oct 12, 2023 23:59 (IST)
हमारी मदद करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया- तेल अवीव से भारतीय नागरिक ने कहा
इजरायल के तेल अवीव ने रेस्क्यू किए जाने पर भारतीय नागरिक हर्ष ने कहा, "हमें खुशी है कि पीएम मोदी 'ऑपरेशन अजय' के जरिए हमारी मदद कर रहे हैं. मेरे माता-पिता बहुत परेशान थे, लेकिन अब वे मुझे घर देखकर खुश होंगे..." 
Advertisement
Oct 12, 2023 23:56 (IST)
जंग में शामिल होने के लिए दुनियाभर से अपने वतन लौट रहे हैं इजरायली
दुनियाभर से हजारों इजरायली जंग में शामिल होने के लिए अपने वतन लौट रहे हैं. ग्रीस से लेकर न्यूयॉर्क तक एयरपोर्ट पर इजरायलियों की भीड़ है. इजरायली मीडिया के मुताबिक, सेना ने रिजर्व सैनिकों की संख्या 3 लाख 60 हजार कर दी है, इसीलिए इजरायलियों में घर लौटने की होड़ मची है. एयरपोर्ट पर इनका स्वागत किया जा रहा है.

Oct 12, 2023 23:53 (IST)
इजरायल ने लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा
इजरायल ने लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा है. इजरायली सेना ने आसमान से पर्चे गिराए हैं, जिनपर लिखा है- "हमास के हमलों की वजह से इजरायली सेना जवाब दे रही है. जिन इमारतों में हमास काम कर रहा है, उन्हें तबाह कर दिया जाएगा."
Advertisement
Oct 12, 2023 23:04 (IST)
इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले - हमास को कुचल देंगे
Oct 12, 2023 23:03 (IST)
हमास को कहा से मिलती है आर्थिक मदद?
Advertisement
Oct 12, 2023 23:00 (IST)
ब्रिटेन इजराइल तट पर भेजेगा युद्धपोत, समर्थन में हवाई गश्त की तैयारी
 इजरायल को हमास के साथ युद्ध में पश्चिमी देशों का समर्थन मिल रहा है. टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन पूर्वी भूमध्य सागर में रॉयल नेवी के दो जहाज को भेजेगा. साथ ही इजरायल के समर्थन में  हवाई गश्त भी ब्रिटेन के द्वारा की जाएगी. 
Oct 12, 2023 22:56 (IST)
यरूशलेम में हमले में 2 घायल, घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गईं: रिपोर्ट
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुवार को येरुशलम में गोलीबारी की घटना के बाद दो लोग घायल हो गए हैं. वीडियो में देखा गया है कि इज़रायली सुरक्षाकर्मी  सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. 
Advertisement
Oct 12, 2023 21:51 (IST)
इज़रायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से कहा, "हमास आतंकवादियों का इलाज बंद करें"
इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्री मोशे अर्बेल ने सभी सार्वजनिक अस्पतालों को "हमास आतंकवादियों का इलाज बंद करने" का निर्देश दिया है. उन्होंने इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लिखे एक पत्र में कहा, "लड़ाई की शुरुआत के बाद से, सार्वजनिक अस्पतालों के भीतर अभिशप्त और घृणित हमास आतंकवादियों के इलाज के मुद्दे ने स्वास्थ्य प्रणाली के लिए भारी संकट उत्पन्न कर दिया है. 
Oct 12, 2023 21:39 (IST)
भारत ने शुरू किया ऑपरेशन 'अजय'
Oct 12, 2023 20:16 (IST)
क्या मोसाद को 3 दिन पहले मिल चुका था हमास के हमले का इनपुट, इजिप्ट का क्या है दावा?
 इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जारी जंग (Israel Palestine Conflict) में हर तरफ तबाही मची है. इजरायली स्टेट मीडिया ने गुरुवार को कहा कि उसकी सेना को हमास (Hamas Group) के हमले के बारे में खुफिया जानकारी हमले के तीन दिन पहले ही मिल गई थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 12, 2023 19:52 (IST)
जर्मनी के विदेश मंत्री शुक्रवार को इजराइल का करेंगे दौरा
जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक शुक्रवार को इज़राइल की यात्रा करेंगी, उनके मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनालेना बेयरबॉक solidarity visit में वहां पहुंचेगे.

Oct 12, 2023 19:36 (IST)
इजरायल से भारतीयों को लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' का ऐलान, विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Oct 12, 2023 18:54 (IST)
इजरायल पर हमास का हमला ‘नरसंहार’ के बाद यहूदियों के लिए सबसे घातक दिन: बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल पर हमास द्वारा किए गए बर्बर आतंकवादी हमले को यहूदियों के लिए 'यहूदी नरसंहार' (होलोकॉस्ट) के बाद का 'सबसे घातक दिन' करार देते हुए कहा कि इसने सदियों तक की यहूदी विरोधी भावना और उनके खिलाफ नरसंहार की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है. बाइडन ने कहा कि अमेरिका इजरायल के हालात पर लगातार बारीकी से नजर बनाए हुए है. 
Oct 12, 2023 18:52 (IST)
सीरिया के एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला, हमले की पीछे की क्या है रणनीति?
Oct 12, 2023 18:24 (IST)
भारत-इजरायल के बीच 8 अरब डॉलर का कारोबार, क्या युद्ध का कारोबार पर पड़ेगा असर?
Oct 12, 2023 18:08 (IST)
मिसाइल हमले के बाद सीरिया की सभी विमान सेवा रद्द
इजरायल ने सीरिया के 2 एयरपोर्ट पर हमला किया है. इस हमले के बाद सीरिया की सभी विमानों को रद्द कर दिया गया है. इसी एयरपोर्ट पर ईरान के विदेश मंत्री कुछ ही समय में उतरने वाले थे. 
Oct 12, 2023 17:30 (IST)
इजरायल ने किए दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमले किए
गुरुवार को सीरिया ने आरोप लगाया कि इजरायल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है. भूमध्यसागर से यह मिसाइल दागी गई. जानकारी के अनुसार यह हमला उस समय हुआ जब ईरान के विदेश मंत्री दमिश्क पहुंचने वाले थे. 
Oct 12, 2023 17:00 (IST)
क्या है किबुत्ज़, किन किबुत्ज़ पर किया हमास ने हमला, कहां है ग़ाज़ा पट्टी?
पिछले शनिवार, यानी 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले और इज़रायली पलटवार शुरू होने का आज छठा दिन है, और युद्ध की स्थिति हर बीतते दिन के साथ भयावह और खतरनाक होती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, युद्ध में अब तक 2,300 से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, और 7,000 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हो चुके हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर इज़रायल का साथ देने की बात कही है, और हर मसले का हल बातचीत से सुलझाए जाने पर ज़ोर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 12, 2023 16:43 (IST)
इज़राइल-हमास संघर्ष में तीन नागरिक मारे गए: चीन
बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं.  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा, "मेरी समझ से फिलहाल इसकी पुष्टि हो गई है कि संघर्ष में दुर्भाग्य से तीन चीनी नागरिक मारे गए."
Oct 12, 2023 16:31 (IST)
गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,354 हुई : हमास
हमास मंत्रालय ने आज कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,354 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 1,354 नागरिक शहीद हुए हैं और 6,049 लोग विभिन्न घायल हुए हैं. 
Oct 12, 2023 13:21 (IST)
बंधकों की रिहाई तक इजराइल गाजा को पानी, ईंधन की आपूर्ति नहीं करेगा: मंत्री
इज़रायली ऊर्जा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने गुरुवार को कहा कि उनका देश गाजा में बुनियादी संसाधनों या मानवीय सहायता की अनुमति तब तक नहीं देगा जब तक कि हमास ने अपहृत लोगों को रिहा नहीं कर देता. 
Oct 12, 2023 13:19 (IST)
इज़रायल-हमास संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए: विदेश मंत्रालय
बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं.
Oct 12, 2023 11:17 (IST)
"हमास का हर लड़ाका अब खुद को मुर्दा समझे..." : गरजे इज़रायली PM बेंजामिन नेतन्याहू
पिछले छह दिन से फिलस्तीनी ग्रुप हमास के साथ युद्धरत इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को लड़ाई को लगातार जारी रखने के प्रतिज्ञा करते हुए कहा कि हमास का हर लड़ाका अब 'खुद को मुर्दा' समझे.



Oct 12, 2023 10:01 (IST)
हमास आतंकियों ने बंधकों को लगाई हथकड़ी, फिर मारी गोली : इज़रायल का दावा
इज़रायल रक्षा बलों ने कहा कि वे हमास समूह के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, जिसने शनिवार को रॉकेट हमला किया जिसमें 1,200 इज़रायली मारे गए. आईडीएफ ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और अब वो उन्हें मार रहा है.
Oct 12, 2023 08:00 (IST)
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच ईरान-सऊदी के नेताओं ने की फोन पर बात
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच ईरान के राष्ट्रपति और सऊदी के प्रिंस ने फोन पर बात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने फिलिस्तीन पर हो रहे हमले की निंदा की है और कहा कि इसे रोकना होगा. 
Oct 12, 2023 07:40 (IST)
इजरायल हमास के ठिकानों पर लगातार बरसा रहा है रॉकेट
इजरायल बीते शनिवार को अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए बीते छह दिनों से हमास के ठिकानों और गाजा पट्टी के कई अलग-अलग इलाकों पर रॉकेट दाग रहा है. इजरायल के इस जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 900 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. 
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली अंतिम सांस
Topics mentioned in this article