1 year ago
नई दिल्ली:
इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष का यह सातंवा दिन है. बीते कुछ दिनों में इजरायल ने गाजा पट्टी और खास कर हमास के ठिकानों पर अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि सात हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इजरायल ने गाजा पट्टी को होने वाले पानी और ईंधन की सप्लाई को भी पूरी तरह से रोक दिया है.
LIVE UPDATES :
Oct 14, 2023 03:53 (IST)
इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार : पुतिन
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि, इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.हमास के "अभूतपूर्व क्रूर" हमलों के सामने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को स्वीकार करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य के निर्माण पर जोर दिया.
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि, इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.हमास के "अभूतपूर्व क्रूर" हमलों के सामने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को स्वीकार करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य के निर्माण पर जोर दिया.
Oct 14, 2023 02:55 (IST)
गाजा में मारे गए 1900 लोगों में 600 से अधिक बच्चे: स्वास्थ्य मंत्रालय
गाजा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हमास के घातक सीमा पार हमले के बाद से गाजा पर इजरायली हमलों में 614 बच्चों सहित कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं.हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सात दिनों के हवाई हमलों में मारे गए लोगों में लगभग 370 महिलाएं शामिल थीं. इसमें कहा गया है कि 7,696 लोग घायल हुए हैं.
गाजा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हमास के घातक सीमा पार हमले के बाद से गाजा पर इजरायली हमलों में 614 बच्चों सहित कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं.हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सात दिनों के हवाई हमलों में मारे गए लोगों में लगभग 370 महिलाएं शामिल थीं. इसमें कहा गया है कि 7,696 लोग घायल हुए हैं.
Oct 14, 2023 01:54 (IST)
गाजा में मानवीय संकट का ध्यान रखना प्राथमिकता : बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में मानवीय संकट का ध्यान रखना प्राथमिकता है. बाइडेन ने फिलाडेल्फिया में एक भाषण के दौरान कहा, "हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि फिलिस्तीनियों के भारी बहुमत का हमास और हमास पर भीषण हमलों से कोई लेना-देना नहीं है, और वे इसके परिणामस्वरूप पीड़ित भी हो रहे हैं." हमास आतंकवादियों द्वारा शनिवार के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इज़राइल के लिए अपना कट्टर समर्थन दोहराया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में मानवीय संकट का ध्यान रखना प्राथमिकता है. बाइडेन ने फिलाडेल्फिया में एक भाषण के दौरान कहा, "हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि फिलिस्तीनियों के भारी बहुमत का हमास और हमास पर भीषण हमलों से कोई लेना-देना नहीं है, और वे इसके परिणामस्वरूप पीड़ित भी हो रहे हैं." हमास आतंकवादियों द्वारा शनिवार के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इज़राइल के लिए अपना कट्टर समर्थन दोहराया.
Oct 14, 2023 00:00 (IST)
Oct 13, 2023 23:59 (IST)
सऊदी अरब साम्राज्य इज़रायल की घुसपैठ और गाजा निवासियों के जबरन विस्थापन की निंदा की है.
Oct 13, 2023 23:53 (IST)
'अगले 48 घंटों में गाजा के खिलाफ जमीनी हमला..."
अमेरिका (US-Israel Relation) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि इजरायल पर हमास का आतंकी हमला अमेरिका पर हमला है. बोल्टन ने कहा कि इजरायल अगले 48 घंटों में गाजा (Gaza Strip) में हमास (Hamas) के खिलाफ अपना मुख्य जमीनी हमला शुरू कर सकता है.
अमेरिका (US-Israel Relation) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि इजरायल पर हमास का आतंकी हमला अमेरिका पर हमला है. बोल्टन ने कहा कि इजरायल अगले 48 घंटों में गाजा (Gaza Strip) में हमास (Hamas) के खिलाफ अपना मुख्य जमीनी हमला शुरू कर सकता है.
Advertisement
Oct 13, 2023 23:18 (IST)
इजरायल के ग्राउंड फोर्स ने 24 घंटों में गाजा पट्टी पर मारे छापे
बॉर्डर पर भारी तादाद में इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के टैंक पहुंच गए हैं. इस बीच इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि घनी आबादी वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पर अपेक्षित जमीनी हमले से पहले ग्राउंड फोर्सेस ने पिछले 24 घंटों में छापे मारे.
बॉर्डर पर भारी तादाद में इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के टैंक पहुंच गए हैं. इस बीच इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि घनी आबादी वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पर अपेक्षित जमीनी हमले से पहले ग्राउंड फोर्सेस ने पिछले 24 घंटों में छापे मारे.
Oct 13, 2023 23:09 (IST)
Advertisement
Oct 13, 2023 23:06 (IST)
लेबनान में रॉयटर्स के पत्रकार की हत्या
रॉयटर्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, दक्षिणी लेबनान में काम करते समय एक रॉयटर्स समाचार वीडियोग्राफर की हत्या कर दी गई. बयान जारी कर कहा गया है कि "हमें यह जानकर गहरा दुख हुआ कि हमारे वीडियोग्राफर इस्साम अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई है."
Oct 13, 2023 22:49 (IST)
इजराइल के चेतावनी के बाद परिवार ने छोड़ा अपना घर
गाजा में भारतीय महिला और परिवार मिस्र सीमा के पास रास्ते का इंतजार कर रहे हैं. गाजा में रहने वाली एक भारतीय महिला और उसके परिवार ने अपना घर छोड़ दिया है और मिस्र के साथ तटीय पट्टी की दक्षिणी सीमा के पास सुरक्षित मार्ग की प्रतीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि इजरायल ने शुक्रवार को लगभग 1.1 मिलियन फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा को खाली करने और घिरे क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में जाने का आदेश दिया था .
Advertisement
Oct 13, 2023 22:13 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकियों को मुक्त कराने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों की वापसी के लिए हम प्रतिबद्ध है और अपनी पूरी शक्ति का इस्तेमाल करेंगे.
Oct 13, 2023 22:09 (IST)
फिलिस्तीनी के PM ने इजरायल पर गाजा में "नरसंहार" का आरोप लगाया
फ़िलिस्तीनी प्रधान मंत्री मोहम्मद शतयेह ने शुक्रवार को इज़राइल पर अवरुद्ध गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में "नरसंहार" करने का आरोप लगाया. मोहम्मद शतायेह ने रामल्लाह में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "गाजा में हमारे लोग नरसंहार से गुजर रहे हैं और गाजा एक आपदा क्षेत्र बन गया है."
फ़िलिस्तीनी प्रधान मंत्री मोहम्मद शतयेह ने शुक्रवार को इज़राइल पर अवरुद्ध गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में "नरसंहार" करने का आरोप लगाया. मोहम्मद शतायेह ने रामल्लाह में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "गाजा में हमारे लोग नरसंहार से गुजर रहे हैं और गाजा एक आपदा क्षेत्र बन गया है."
Advertisement
Oct 13, 2023 21:17 (IST)
Oct 13, 2023 21:16 (IST)
हमास का हमला गाजा के विनाश को उचित नहीं ठहराता: रेड क्रॉस
रेड क्रॉस ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल पर हमास का व्यापक हमला गाजा पट्टी के "असीमित विनाश" को उचित नहीं ठहरा सकता है, क्योंकि उसने लड़ाई को रोकने का आह्वान किया है. इसका बयान तब आया है जब इजराइल की सेना ने शुक्रवार को उत्तरी गाजा के निवासियों को संभावित जमीनी हमले से पहले दक्षिण की ओर भागने की चेतावनी दी थी.
Oct 13, 2023 20:08 (IST)
'...यह बिल्कुल अस्वीकार्य होगा'
गाजा में खाना, पानी, बिजली, फ्यूल और गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है. इजरायल ने गाजा में घुसकर हमास को खत्म करने का ऐलान किया है. ऐसे में उसने गाजा के लोगों से 24 घंटे के अंदर घर-बार छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होने का अल्टीमेटम दिया है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी बयान सामने आया है. पुतिन ने कहा कि इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन से इतने ज्यादा नागरिक हताहत होंगे, जो बिल्कुल अस्वीकार्य होगा.
Oct 13, 2023 20:06 (IST)
तेल अवीव में एयर सायरन
फिलिस्तीनी संगठन हमास के रॉकेट हमलों के बाद से इजरायल की ओर से लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है. इजरायली सेना हवाई हमलों के साथ ही गाजा शहर की घेराबंदी कर चुकी है. इधर, एक बार फिर तेल अवीव में एयर सायरन सुनाई दिए हैं, जो किसी हवाई हमले का संकेत देता है.
Oct 13, 2023 19:07 (IST)
Oct 13, 2023 19:07 (IST)
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की है.
Oct 13, 2023 18:22 (IST)
Oct 13, 2023 18:19 (IST)
'..भुखमरी का खतरा'
इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के कारण गाजा (Gaza) में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. करीब 11 लाख फिलिस्तीनी वहां फंसे हुए हैं, जिसमें से इजरायली हमले की वजह से करीब 3,40,000 से ज्यादा विस्थापित हो चुके हैं. अब संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने आगाह किया है कि अगर तत्काल अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता गाजा में नहीं पहुंचाई गई तो वहां रहने वाले लोगों पर "भुखमरी का खतरा" और बड़ा हो जाएगा.
Oct 13, 2023 17:14 (IST)
इजरायल के आदेश के बाद घर छोड़ रहे हैं गाजावासी
इजरायल के आदेश के बाद अब गाजावासी मजबूरन अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगह जाने लगे हैं. दूसरी ओर हमास (Hamas) ने लोगों से कहा है कि वो अपनी जगह छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें. गाजा पट्टी के कई निवासियों ने इजरायल के संभावित जमीनी हमले से पहले दक्षिण में शिफ्ट होने के लिए अपने घर छोड़ना शुरू कर दिया है. जंग के दौरान इससे बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का खतरा है.
Oct 13, 2023 17:10 (IST)
Oct 13, 2023 17:09 (IST)
इजरायल से चेन्नई पहुंचे भारतीय
ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान चेन्नई के हवाई अड्डे उतरा.
Oct 13, 2023 17:06 (IST)
Oct 13, 2023 17:05 (IST)
212 भारतीय लौटे स्वदेश...
इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत ने इजरायल में फंसे अपने नागरिकों की वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) शुरू किया है. इसके तहत आज इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट से चलकर पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जिसमें 212 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. आईटी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने ऑपरेशन अजय को लेकर NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे जो भी छात्र इजराइल में हैं और भारत लौटना चाहते हैं, सरकार उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Oct 13, 2023 17:01 (IST)
Oct 13, 2023 16:36 (IST)
'आतंकवादी संगठनों के लिए एक्स पर कोई जगह नहीं'
इज़रायल पर हाल ही में हमास के हमलों के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, ने हमास से जुड़े सैकड़ों खातों को ये कहते हुए हटा दिया है कि "आतंकवादी संगठनों के लिए एक्स पर कोई जगह नहीं है." सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा, "एक्स पब्लिक कंवरसेशन की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, खास कर ऐसे महत्वपूर्ण समय में और मंच के माध्यम से प्रसारित होने वाली किसी भी अवैध सामग्री को संबोधित करने के महत्व को समझता है. आतंकवादी संगठनों या हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए एक्स पर कोई जगह नहीं है और हम ऐसे खातों को हटाने का सिलसिला जारी रखेंगे."
Oct 13, 2023 16:08 (IST)
जमीनी जंग लड़ने की तैयारी
इजरायल अब हमास के खिलाफ जमीनी जंग लड़ने की तैयारी कर ली है. गाजा बॉर्डर पर सिर्फ इजरायल के टैंक ही टैंक नजर आ रहे हैं. इजरायल ने यहां दर्जनों की तादात में टैंक तैनात कर दिए हैं. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब इजरायल हवाई हमले के बाद जमीनी ऑपरेशन को तैयार है.
Oct 13, 2023 14:56 (IST)
...तो हिजबुल्लाह भी कूद पड़ेगा
युद्ध क्षेत्र में दस लाख से अधिक लोगों की सामूहिक आवाजाही होनी है. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं, इसके कारण बहुत अधिक लोगों के हताहत होने का डर है. इससे भोजन और दवाओं की पहले से ही बाधित आपूर्ति पर भी असर पड़ना लाजिमी है. ज़मीनी आक्रमण हिजबुल्लाह को इज़राइल-हमास युद्ध में अपनी भागीदारी और बढ़ाने के लिए भी उकसा सकता है.
युद्ध क्षेत्र में दस लाख से अधिक लोगों की सामूहिक आवाजाही होनी है. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं, इसके कारण बहुत अधिक लोगों के हताहत होने का डर है. इससे भोजन और दवाओं की पहले से ही बाधित आपूर्ति पर भी असर पड़ना लाजिमी है. ज़मीनी आक्रमण हिजबुल्लाह को इज़राइल-हमास युद्ध में अपनी भागीदारी और बढ़ाने के लिए भी उकसा सकता है.
Oct 13, 2023 14:00 (IST)
13 बंधकों की मौत
एपी की खबर के मुताबिक, हमास ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायल की भारी बमबारी में विदेशियों सहित 13 बंधकों की मौत हो गई है. बता दें कि इज़रायल के कब्जे में अब भी कई बंधक मौजूद हैं.
Oct 13, 2023 13:57 (IST)
UN ने अपना ऑपरेश कियाा शिफ्ट
संयुक्त राष्ट्र ने अपना अभियान दक्षिण की ओर स्थानांतरित कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गाजा शहर के 11 लाख लोगों को इस तरह शहर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो परिणाम "विनाशकारी" होंगे.
संयुक्त राष्ट्र ने अपना अभियान दक्षिण की ओर स्थानांतरित कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गाजा शहर के 11 लाख लोगों को इस तरह शहर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो परिणाम "विनाशकारी" होंगे.
Oct 13, 2023 13:56 (IST)
जमीनी ऑपरेशन को तैयार इज़रायल
गाज़ा पट्टी का जो उत्तरी भाग है और इज़रायल का जो दक्षिणी भाग है, वो मोर्चा खुलने वाला है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं. इज़रायल ने अब हमास के खिलाफ जमीनी जंग लड़ने की तैयारी कर ली है. NDTV की टीम इज़रायल, गाज़ा बॉर्डर पर पहुंची. यहां सिर्फ इज़रायल के टैंक ही टैंक नजर आ रहे हैं.
Oct 13, 2023 11:54 (IST)
इजराइल में 27 अमेरिकियों की मौत
इजराइल में जारी हिंसा के परिणामस्वरूप कम से कम 27 अमेरिकियों की मौत हो गई और 14 लोग अभी भी लापता हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिका हिंसा ग्रस्त यहूदी राष्ट्र से अपने नागरिकों को निकालने के लिए चार्टर विमान भेजेगा.
इजराइल में जारी हिंसा के परिणामस्वरूप कम से कम 27 अमेरिकियों की मौत हो गई और 14 लोग अभी भी लापता हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिका हिंसा ग्रस्त यहूदी राष्ट्र से अपने नागरिकों को निकालने के लिए चार्टर विमान भेजेगा.
Oct 13, 2023 11:54 (IST)
जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं कर देता...
इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी. फिलस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं.
इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी. फिलस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Oct 13, 2023 09:41 (IST)
गाज़ा पर रेस्क्यू टीम पर एयर स्ट्राइक का खतरा
गाज़ा पट्टी पर इज़रायल के हमलों के बीच लोगों को रेस्क्यू करने में बेहद परेशानी सामने आ रही है. आम नागरिकों को रेस्क्यू करने में जुड़ें इब्राहिम हमदान ने बताया कि लोगों को बचाते हुए खुद की जान कब चली जाए कहा नहीं जा सकता. इज़रायल की एयर स्ट्राइक के बीच लोगों को रेस्क्यू करना बेहद जोखिम भरा है.
Oct 13, 2023 09:36 (IST)
इज़रायल की चेतावनी पर UN की चिंता
इज़रायल ने हमास से जारी जंग के बीच गाज़ा पट्टी पर रहे रहे सामान्य नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण की ओर चले जाएं. ऐसा लग रहा है कि इज़रायल अगले 24 घंटे में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि इसके परिणाम गंभीर होंगे.
पूरी खबर पढ़ें...
इज़रायल ने हमास से जारी जंग के बीच गाज़ा पट्टी पर रहे रहे सामान्य नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण की ओर चले जाएं. ऐसा लग रहा है कि इज़रायल अगले 24 घंटे में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि इसके परिणाम गंभीर होंगे.
पूरी खबर पढ़ें...
Oct 13, 2023 09:31 (IST)
क्या हमास के खिलाफ इज़रायल खोलेगा एक और मोर्चा...?
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास और अन्य मध्य पूर्व आतंकवादी समूहों का समर्थन करनेवाले ईरान के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि इजरायल के खिलाफ नया मोर्चा खोलना गाजा में इजरायल की कार्रवाई पर निर्भर करेगा.
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास और अन्य मध्य पूर्व आतंकवादी समूहों का समर्थन करनेवाले ईरान के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि इजरायल के खिलाफ नया मोर्चा खोलना गाजा में इजरायल की कार्रवाई पर निर्भर करेगा.
Oct 13, 2023 08:35 (IST)
"अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे..."
सिर्फ पांच महीने के बेटे को इज़रायल से लेकर लौटीं एक महिला बताती हैं, "अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया. पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी. हम शेल्टर में गए, हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे. हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं."
सिर्फ पांच महीने के बेटे को इज़रायल से लेकर लौटीं एक महिला बताती हैं, "अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया. पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी. हम शेल्टर में गए, हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे. हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं."
Oct 13, 2023 08:31 (IST)
"सायरन बजते ही 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना होता था..."
इज़रायल में फंसे भारतीयों को विशेष विमानों से भारत लाया जा रहा है. ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला स्वाति पटेल ने बताया, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहां जब सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है. सायरन बजने पर शेल्टर में जाना होता है. यहां हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जब भी सायरन बजता था, तब हमें 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना होता था."
इज़रायल में फंसे भारतीयों को विशेष विमानों से भारत लाया जा रहा है. ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला स्वाति पटेल ने बताया, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहां जब सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है. सायरन बजने पर शेल्टर में जाना होता है. यहां हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जब भी सायरन बजता था, तब हमें 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना होता था."
Oct 13, 2023 08:25 (IST)
यूपी में इज़रायल के समर्थन में कैंडल मार्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत इस संकट की घड़ी में इज़रायल के साथ खड़ा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इज़रायल के समर्थन में लोगों ने कल रात कैंडल मार्च निकाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत इस संकट की घड़ी में इज़रायल के साथ खड़ा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इज़रायल के समर्थन में लोगों ने कल रात कैंडल मार्च निकाला.
Oct 13, 2023 08:22 (IST)
इज़रायल से लौटा शख्स बोला- PM मोदी का शुक्रिया...
इज़रायल से ऑपरेशन अजय के तहत भारत लौटे एक शख्स ने कहा, "यह पहली बार है, जब वहां हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा. हम भारत सरकार के और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में हमारा साथ नहीं छोड़ा, हमें वापस लेकर आए. हमें आशा है कि वहां जल्द ही हालत ठीक होंगे और फिर से शांति होगी.
इज़रायल से ऑपरेशन अजय के तहत भारत लौटे एक शख्स ने कहा, "यह पहली बार है, जब वहां हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा. हम भारत सरकार के और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में हमारा साथ नहीं छोड़ा, हमें वापस लेकर आए. हमें आशा है कि वहां जल्द ही हालत ठीक होंगे और फिर से शांति होगी.
Oct 13, 2023 08:17 (IST)
इज़रायल में ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट हों डिलीट
इज़रायल हमास युद्व के बेहद भयावह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. सरकार ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वो बच्चों के मोबाइल से सोशल मीडिया एप्लिकेशन को डिलीट कर दें. इज़रायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध के कारण वहां की स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में बच्चों को इन वीडियो को देखने से बचाने के लिए आग्रह किया गया है कि कृप्या करके सोशल मीडिया एप्लिकेशन को डिलीट कर दें.
इज़रायल हमास युद्व के बेहद भयावह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. सरकार ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वो बच्चों के मोबाइल से सोशल मीडिया एप्लिकेशन को डिलीट कर दें. इज़रायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध के कारण वहां की स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में बच्चों को इन वीडियो को देखने से बचाने के लिए आग्रह किया गया है कि कृप्या करके सोशल मीडिया एप्लिकेशन को डिलीट कर दें.
Oct 13, 2023 08:14 (IST)
इज़रायल ने भारत के समर्थन के लिए कहा- शुक्रिया...
इज़रायल ने भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है. राजदूत नाओर गिलोन ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की इज़रायल को समर्थन देने पर सराहना की. उन्होंने कहा कि इतने सारे भारतीयों ने इज़रायल की स्वेच्छा से मदद के लिए समर्थन किया कि वे इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) की एक और यूनिट बना सकते हैं. उन्होंने आतंकी हमले की 'साफ तौर पर निंदा' करने वाले दुनिया के पहले नेताओं में से एक होने पर पीएम मोदी की सराहना भी की.
इज़रायल ने भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है. राजदूत नाओर गिलोन ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की इज़रायल को समर्थन देने पर सराहना की. उन्होंने कहा कि इतने सारे भारतीयों ने इज़रायल की स्वेच्छा से मदद के लिए समर्थन किया कि वे इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) की एक और यूनिट बना सकते हैं. उन्होंने आतंकी हमले की 'साफ तौर पर निंदा' करने वाले दुनिया के पहले नेताओं में से एक होने पर पीएम मोदी की सराहना भी की.
Oct 13, 2023 07:55 (IST)
गाजा में विस्थापितों की संख्या बढ़कर 423,378 तक पहुंची: संयुक्त राष्ट्र
इजरायल पर हमास के हमले के जारी बाद इजरायल-गाजा के बीच जारी युद्ध का आज सातवां दिन है. इजरायल-गाजा के बीच युद्ध तेज होते जा रहा है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पट्टी में 423,000 से अधिक लोग अब अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इजरायल की तरफ से फिलिस्तीनी क्षेत्र पर भारी बमबारी जारी है.जिसकी वजह से लोगों के घर नष्ट हो गए हैं.
इजरायल पर हमास के हमले के जारी बाद इजरायल-गाजा के बीच जारी युद्ध का आज सातवां दिन है. इजरायल-गाजा के बीच युद्ध तेज होते जा रहा है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पट्टी में 423,000 से अधिक लोग अब अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इजरायल की तरफ से फिलिस्तीनी क्षेत्र पर भारी बमबारी जारी है.जिसकी वजह से लोगों के घर नष्ट हो गए हैं.
Oct 13, 2023 07:52 (IST)
इज़रायल से 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारत आई पहली फ्लाइट
इज़रायल से 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारत पहली फ्लाइट भारत आ गई है. इस फ्लाइट से 212 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. एक अनुमान के अनुसार, इज़रायल में 18 हजार के लगभग भारतीय फंसे हैं.
इज़रायल से 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारत पहली फ्लाइट भारत आ गई है. इस फ्लाइट से 212 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. एक अनुमान के अनुसार, इज़रायल में 18 हजार के लगभग भारतीय फंसे हैं.
Featured Video Of The Day
Telangana के गाचीबोवली परियोजना पर 'सुप्रीम' ब्रेक, जानें पूरा मामला | Supreme Court | Breaking News