Israel Hamas War: इज़राइल ने गाजा में 150 "गुप्‍त ठिकानों" पर किया हमला, हमास के कई आतंकी ढेर

इजरायली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी में जमीनी और हवाई हमले शनिवार को भी जारी रहे, हालांकि वे रात की तुलना में कम तीव्र थे. इस दौरान एक हमले में हमास के लिए ऑपरेशनों को अंजाम देने वाले असेम अबू रकाबा की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तेल अवीव:

Israel Hamas War: इजरायल अब गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है. हमास के ठिकानों पर लगातार एयर स्‍ट्राइल की जा रही है. वहीं, इजरायली थल सेना ने भी जमीनी ऑपरेशन तेज कर दिया है. इजरायली सेना ने शनिवार को बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा में हमास के 150 "भूमिगत ठिकानों" पर हमला कर तबाह कर दिया है. सेना की ओर से दिये गए बयान में कहा गया कि जिन ठिकानों पर हमला किया गया उनमें आतंकवादी सुरंगें, भूमिगत युद्धस्थल और अतिरिक्त भूमिगत बुनियादी ढांचे शामिल हैं. इसके अलावा, हमलों में हमास के कई आतंकी भी  मारे गए हैं."

सेना ने बताया कि गाजा पट्टी में गोलाबारी और हवाई हमले शनिवार को भी जारी रहे, हालांकि वे रात की तुलना में कम तीव्र थे. इस दौरान एक हमले में हमास के लिए ऑपरेशनों को अंजाम देने वाले असेम अबू रकाबा की मौत हो गई. असेम अबू रकाबा ने 7 अक्टूबर के हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसने मौजूदा युद्ध को जन्म दिया. इजरायल का कहना है कि सीमा पार से हुए इन हमले में 1,400 लोग मारे गए, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक शामिल थे. वहीं, हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के हमलों में अब तक 7,300 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक शामिल हैं.

इजरायली सेना के अनुसार, अबू रकाबा, हमास के ड्रोन, पैराग्लाइडर, हवाई हमलों की देखरेख करता था. ये हमास के लड़ाकों के लिए बड़ा नुकसान है. एक बयान में कहा गया कि अबू रकाबा ने उन आतंकवादियों को निर्देशित किया था, जिन्होंने पैराग्लाइडर पर इज़रायल में घुसपैठ की थी और आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बल) चौकियों पर ड्रोन हमलों को अंजाम दिया था. 

Advertisement

हमास द्वारा 7 अक्‍टूबर को किये गए हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर एयर स्‍ट्राइक कर रहा है. कुछ दिनों पहले उत्‍तरी गाजा की सीमा पर इजरायल ने अपने टैंक और सैनिक भी तैनात कर दिये थे. इसके बाद पीएम नेतन्‍याहू ने कहा था कि वह हमास को जड़ से खत्‍म करके ही दम लेंगे. अब इज़रायल हवाई हमलों के साथ जमीनी हमले भी गाजा में कर रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भारत ने इजरायल-हमास युद्ध में 'संघर्ष विराम' की मांग वाले UN के प्रस्ताव पर क्यों नहीं किया मतदान?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article