9 months ago
नई दिल्‍ली:

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष (Israel-Hamas War) का आज 10वां दिन है. इधर, इज़रायली सेना गाज़ा पट्टी पर जमीनी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इजरायल के आदेश पर गाज़ा पट्टी से 10 लाख से ज्‍यादा लोग सुरक्षित स्‍थानों पर चले गए हैं. इस बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्‍हें भरोसा है इजरायली सेना युद्ध के नियमों में रहकर कार्रवाई करेगी.वहीं, भारत लगातार अपने नागरिकों को इजरायल ने निकाल रहा है. बता दें कि हमास द्वारा अचानक किये गए हमले में इजरायल में लगभग 1400 लोगों की मौत हो गई. लगभग 5000 रॉकेट दागने के बाद हमास के लड़ाके इजरायली सीमा में घुस गए. लोगों पर गोलियां चलाईं, चाकुओं से वार किये और कुछ लोगों का अपहरण करके गाज़ा पट्टी में ले गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाज़ा पट्टी पर एक के बाद एक कई एयर स्‍ट्राइक की, जिसमें कम से कम 2600 लोगों के मारे जाने और 5000 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है.  

Israel-Hamas War LIVE Updates: 

Oct 17, 2023 05:36 (IST)
इजराइल ने कहा- लेबनान में हिज़्बुल्लाह "आतंकवादियों" पर हमले शुरू किए
इजराइली सेना ने मंगलवार को तड़के एक बयान में कहा कि इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के "आतंकवादी" ठिकानों पर रात भर हमले किए. बयान में कहा गया, "इजराइली सेना लेबनानी क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है." सात अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के अभूतपूर्व हमले के कारण शुरू हुए युद्ध के बाद से, इज़राइल-लेबनान सीमा पर झड़पों में लेबनानी पक्ष के लगभग 10 लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर लड़ाके हैं. हालांकि हमले में रॉयटर्स के एक संवाददाता और दो नागरिक भी मारे गए हैं.
Oct 17, 2023 05:29 (IST)
इजराइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने ली हमास का हमला रोकने में विफलता की जिम्मेदारी
इज़राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी (ISA) के प्रमुख रोनेन बार ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले को रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी ली. इस हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए. बार ने अप्रत्याशित हमले के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि आईएसए चेतावनी देने में "विफल" रहा.
Oct 17, 2023 05:25 (IST)
इजराइल के गाजा पर हमले की तैयारी के बीच तेल अवीव में तीन रॉकेट इंटरसेप्ट किए गए
तेल अवीव में सोमवार को रात में इजराइल के आयरन डोम मिसाइल सिस्टम द्वारा तीन रॉकेटों को इंटरसेप्ट किया गया. साथ ही एक दिन में तीसरी बार सायरन बजा. तेल अवीव और मध्य इज़राइल के कई अन्य शहरों में रॉकेट अलार्म बज उठे. द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल के अनुसार, एक बड़े बैराज के सिग्नल के बावजूद इसके असर की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
Oct 17, 2023 03:16 (IST)
हमास ने कहा- इजराइल की जमीनी हमले की धमकी से हम डरने वाले नहीं
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार हमास की मिलिट्री विंग के प्रवक्ता अबू ओबेदेह ने सोमवार को कहा, गाजा पट्टी पर इजराइल की जमीनी हमले की धमकी "हमें डराने वाली नहीं है और हम इसके लिए तैयार हैं." टेलीविज़न पर प्रसारित एक बयान में उन्होंने कहा कि एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने सात अक्टूबर को इज़राइल के दक्षिण में बड़े पैमाने पर हमले के बाद से 200 लोगों को बंदी बना रखा है, जबकि लगभग 50 अन्य लोगों को अन्य प्रतिरोध गुटों ने पकड़कर रखा है.
Oct 16, 2023 21:59 (IST)
यह उन लोगों के खिलाफ संघर्ष जो हमें नष्ट करने के लिए हमारे खिलाफ उठे हैं : नेतन्‍याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है. जिसमें उन्‍होंने लिखा, "25वें नेसेट के दूसरे सत्र की शीतकालीन असेंबली के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की टिप्पणी - "यह उन लोगों के खिलाफ वास्तविक संघर्ष का क्षण है जो हमें नष्ट करने के लिए हमारे खिलाफ उठे हैं." 

Oct 16, 2023 20:10 (IST)
इजराइल-हमास युद्ध पर चर्चा करेगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि वह आज इजराइल-हमास युद्ध पर चर्चा करेगी, क्योंकि इजराइल द्वारा गाजा में जमीनी हमले की तैयारी के साथ संकट गहरा गया है. 

Advertisement
Oct 16, 2023 19:30 (IST)
अमेरिकी राष्‍ट्रपति का कोलोराडो दौरा रद्द, इजरायल दौरे की अटकलें तेज
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने अपना कोलोराडो का दौरा रद्द कर दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बाइडेन इस सप्‍ताह इजरायल का दौरा कर सकते है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह रिपोर्ट दी है. 

Oct 16, 2023 18:10 (IST)
विपक्षी नेताओं के साथ बैठक के बाद फिलिस्‍तीनी राजदूत ने जताई भारत से यह उम्‍मीद
कुछ सांसदों सहित विपक्ष के कुछ नेताओं के साथ बैठक पर भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने कहा कि हमने गाजा और फिलिस्तीन में सामान्य रूप से स्थिति पर चर्चा की और उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की. उन्‍होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत, गाजा के लोगों पर घेराबंदी रोकने और गाजा में हमारे लोगों को मानवीय सहायता के लिए इजरायली सरकार पर दबाव बनाने में अच्छी भूमिका निभाएगा. 

Advertisement
Oct 16, 2023 17:46 (IST)
दीपांकर भट्टाचार्य ने फिलिस्‍तीन के लोगों के साथ व्‍यक्‍त की एकजुटता
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने फिलिस्‍तीन दूतावास का दौरा किया. उन्‍होंने कहा कि वह भारतीय लोगों की ओर से एकजुटता व्यक्त करने के लिए दूतावास गए थे. 

Oct 16, 2023 17:14 (IST)
विपक्षी नेताओं ने फिलिस्‍तीन दूतावास का किया दौरा
मणिशंकर अय्यर, मनोज झा, केसी त्यागी सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं ने सोमवार को दिल्ली में फिलिस्तीनी दूतावास पहुंचे. जहां पर उन्‍होंने फिलिस्‍तीनियों के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त की और इसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया. 

Advertisement
Oct 16, 2023 16:34 (IST)
इजरायल की सेना ने 199 बंधकों की पुष्टि की
इजरायल की सेना ने सोमवार को 199 बंधकों की पुष्टि की है. हमलों के बाद हमास ने कई लोगों का अपहरण कर लिया था. सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हमने 199 बंधकों के परिवारों को अपडेट कर दिया है." इससे पहले सेना की ओर से बंधकों की संख्‍या 155 बनाई गई थी. 
Oct 16, 2023 15:09 (IST)
Oct 16, 2023 15:08 (IST)
इजरायल ने गाजा युद्धविराम की खबर का खंडन किया
युद्धविराम की खबरों के बीच हजारों गाजा निवासी मिस्र में प्रवेश की उम्मीद में राफा सीमा पर पहुंचे हैं, लेकिन इज़राइल ने गाजा युद्धविराम की खबर का खंडन किया है. इजरायल ने उन रिपोर्टों को सिरे से नकार दिया है कि वह गाजा निवासियों को मिस्र में भागने देने के लिए युद्धविराम पर सहमत हो गया है. 

Oct 16, 2023 11:14 (IST)
Oct 16, 2023 10:15 (IST)
इजरायल-हमास युद्ध से बने हालात के चलते ब्रेंट क्रूड में तेज उछाल, बाजारों पर भी असर
इजरायल-हमास युद्ध बढ़ने के बारे में चिंताओं के कारण ब्रेंट क्रूड में तेज उछाल आया है और यह 90 अमेरिकी डॉलर से ऊपर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत चढ़कर 90.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं,  वैश्विक बाजारों में गिरावट और मध्य पूर्व में बढ़ते युद्ध की स्थिति को लेकर बने हालात के कारण आज यानी सोमवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. आज शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.18% या 122 अंक टूटकर 66,161 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.14% या 27 अंक टूटकर 19,724 पर कारोबार कर रहा है. एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए.
Oct 16, 2023 09:07 (IST)
ईरान ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ आक्रामकता को तत्काल समाप्त करने की दी चेतावनी
इजरायल गाजा पर जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है. इस बीच ईरान ने एक सख्त चेतावनी जारी की है. जिसमें फिलिस्तीनियों के खिलाफ आक्रामकता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया गया है. ईरानी विदेश मंत्री ने इजरायल के समर्थन के लिए अमेरिका की भी आलोचना की.

Oct 16, 2023 08:50 (IST)
इजरायल-हमास युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार
इजरायल-हमास युद्ध में  मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है. जिसमें हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक 1400 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इजरायल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में अब तक लगभग 2600 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.  बता दें कि हमास ने 120 से अधिक इजरायलियों को बंधक बनाया हुआ है.
Oct 16, 2023 08:43 (IST)
हिज़बुल्लाह ने इजरायल को दी चेतावनी, हमास का साथ देने के लिए तैयार
हिज़बुल्लाह ने इजरायल को चेतावनी दी है और कहा है कि वह हमास का साथ देने के लिए तैयार है.हिज़बुल्लाह ने कहा कि वक्त आने पर कार्रवाई करेंगे. वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि अगर हिज़बुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.


Oct 16, 2023 08:38 (IST)
"इजरायल-हमास युद्ध को फैलने नहीं देने के लिए अरब राज्य दृढ़": एंटनी ब्लिंकन
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध (Israel Palestine War) के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संघर्ष खत्म करने को लेकर अरब देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत की है. रॉयटर्स के मुताबिक, ब्लिंकन आज यानी सोमवार को आगे के रास्ते के बारे में बात करने के लिए इजरायल लौटेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अरब देशों के सीथ बातचीत में उन्होंने फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास के साथ इजरायल के संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिका के दृढ़ संकल्प को साझा किया है.
Oct 16, 2023 08:32 (IST)
Israel Hamas War: युद्ध में महिलाओं के साथ कैसे होता है अत्याचार?
Oct 16, 2023 08:29 (IST)
जो बाइडेन कर सकते हैं इजरायल का दौरा: रिपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल का दौरा कर सकते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की यात्रा करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है.हमास के हमले का जिक्र करते हुए जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम इस फैक्ट को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि इजरायल पर हमास के घातक हमलों से ज्यादातर फिलिस्तीन के लोगों का कोई लेना-देना नहीं था और वे इस हमले के परिणाम को झेल रहे हैं." पूरी खबर पढ़ें...

Oct 16, 2023 08:23 (IST)
इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी की पूरी
Israel Gaza War: इजरायली सेना गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी में है. इसके तहत गाजा सीमा पर सैकड़ों इजरायली टैंक तैनात हैं. इजरायली सेना द्वारा गाजा के आम नागरिकों को दक्षिणी की ओर जाने के लिए दी गई समयसीमा खत्म हो गई है. अब इजरायल की सेना हमले के आदेश का इंतजार कर रही है.
Featured Video Of The Day
Sustainable Infrastructure की राह मुश्किल, फिर भी आगे बढ़ता गया Adani Group: Pranav Adani