इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष (Israel-Hamas War) का आज 10वां दिन है. इधर, इज़रायली सेना गाज़ा पट्टी पर जमीनी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इजरायल के आदेश पर गाज़ा पट्टी से 10 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें भरोसा है इजरायली सेना युद्ध के नियमों में रहकर कार्रवाई करेगी.वहीं, भारत लगातार अपने नागरिकों को इजरायल ने निकाल रहा है. बता दें कि हमास द्वारा अचानक किये गए हमले में इजरायल में लगभग 1400 लोगों की मौत हो गई. लगभग 5000 रॉकेट दागने के बाद हमास के लड़ाके इजरायली सीमा में घुस गए. लोगों पर गोलियां चलाईं, चाकुओं से वार किये और कुछ लोगों का अपहरण करके गाज़ा पट्टी में ले गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाज़ा पट्टी पर एक के बाद एक कई एयर स्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 2600 लोगों के मारे जाने और 5000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
Israel-Hamas War LIVE Updates:
इजराइली सेना ने मंगलवार को तड़के एक बयान में कहा कि इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के "आतंकवादी" ठिकानों पर रात भर हमले किए. बयान में कहा गया, "इजराइली सेना लेबनानी क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है." सात अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के अभूतपूर्व हमले के कारण शुरू हुए युद्ध के बाद से, इज़राइल-लेबनान सीमा पर झड़पों में लेबनानी पक्ष के लगभग 10 लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर लड़ाके हैं. हालांकि हमले में रॉयटर्स के एक संवाददाता और दो नागरिक भी मारे गए हैं.
इज़राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी (ISA) के प्रमुख रोनेन बार ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले को रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी ली. इस हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए. बार ने अप्रत्याशित हमले के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि आईएसए चेतावनी देने में "विफल" रहा.
तेल अवीव में सोमवार को रात में इजराइल के आयरन डोम मिसाइल सिस्टम द्वारा तीन रॉकेटों को इंटरसेप्ट किया गया. साथ ही एक दिन में तीसरी बार सायरन बजा. तेल अवीव और मध्य इज़राइल के कई अन्य शहरों में रॉकेट अलार्म बज उठे. द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल के अनुसार, एक बड़े बैराज के सिग्नल के बावजूद इसके असर की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार हमास की मिलिट्री विंग के प्रवक्ता अबू ओबेदेह ने सोमवार को कहा, गाजा पट्टी पर इजराइल की जमीनी हमले की धमकी "हमें डराने वाली नहीं है और हम इसके लिए तैयार हैं." टेलीविज़न पर प्रसारित एक बयान में उन्होंने कहा कि एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने सात अक्टूबर को इज़राइल के दक्षिण में बड़े पैमाने पर हमले के बाद से 200 लोगों को बंदी बना रखा है, जबकि लगभग 50 अन्य लोगों को अन्य प्रतिरोध गुटों ने पकड़कर रखा है.
इजरायल-हमास युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है. जिसमें हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक 1400 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इजरायल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में अब तक लगभग 2600 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. बता दें कि हमास ने 120 से अधिक इजरायलियों को बंधक बनाया हुआ है.
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध (Israel Palestine War) के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संघर्ष खत्म करने को लेकर अरब देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत की है. रॉयटर्स के मुताबिक, ब्लिंकन आज यानी सोमवार को आगे के रास्ते के बारे में बात करने के लिए इजरायल लौटेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अरब देशों के सीथ बातचीत में उन्होंने फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास के साथ इजरायल के संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिका के दृढ़ संकल्प को साझा किया है.