Israel-Hamas War: अपने मनपसंद 'खिलौने' के साथ मां के बगल में दफन हुआ बेटा, पिता ने जंग में खोए पैर

व्हीलचेयर पर बैठे अविदा ने इजरायल का झंडा थामे हुए अपनी पत्नी और बेटे को आखिरी विदाई दी. अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
तेल अवीव/गाजा:

इजरायल अपने 75 साल के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक हमले(Israel Palestine Conflict) से जूझ रहा है. फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas Group) के बीच इजरायल 19 दिनों से जंग लड़ रहा है. इस जंग में कई परिवार खत्म हो गए हैं. हमास के हमले में कई बच्चों की जान चली गई है. इंफ्रास्ट्रक्टर तबाह हो रहा है. जंग के बीच एक मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.  हमास के लड़ाकों ने पिछले हफ्ते गाजा (Gaza Strip) से हमला किया था. इस हमले में दोनों की मौत हो गई थी.

7 अक्टूबर को हुए हमास के हमलों में अविदा कार्मेल का परिवार तबाह हो गया. उनके 15 वर्षीय बेटे कार्मेल बाचर और पत्नी डाना की मौत हो गई. जबकि जंग में गंभीर चोट लगने अविदा को अपने पैर खोने पड़े. मंगलवार को  परिवार और रिश्तेदारों ने मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया. लड़के को उसके सबसे मनपसंद खिलौने  सर्फबोर्ड (समुद्र की लहरों में चलने वाला तख्ता) के साथ दफनाया गया. व्हीलचेयर पर बैठे अविदा ने इजरायल का झंडा थामे हुए अपनी पत्नी और बेटे को आखिरी विदाई दी. अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

7 अक्टूबर की सुबह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की ओर कुछ मिनटों में 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे. हमास के लड़ाकों ने सुरंगों से भी घात लगाकर हमला किया. युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 6,500 से अधिक लोग मारे गए हैं. हमास ने 150 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखा है. इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है.

Advertisement

इस बीच हमास के एक सीनियर लीडर खालिद मेशाल ने मंगलवार को कहा है कि वो इजरायल से पकड़े गए लोगों को तभी रिहा करेंगे, जब गाजा पर हमले रुक जाएंगे. मेशाल ने ये भी बताया है कि इजरायल के हमलों में अब तक 22 बंधकों की मौत हो चुकी है.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

हमास ने कहां रखा, क्या खिलाया और कैसा किया व्यवहार?": रिहा हुई इजरायली महिला की जुबानी

UN चीफ़ की नसीहत पर भड़का इज़रायल, बोला- पद के लायक नहीं गुटेरस, दें इस्तीफ़ा

"आपके बेटे ने यहूदियों को मारा है....", हमास के आतंकी ने पिता को किया फोन, इजरायल ने जारी किया ऑडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court ने सभी राज्यों की पुलिस को चेताया, ये कहा... क्या होगा इसका असर ?