ट्रंप से बातचीत क्यों करना चाहता है ईरान? हिंसक विद्रोह के बीच अमेरिकी हमले को टालने की कोशिश तो नहीं

Iran US Tension: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ईरान की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. उन्होंने कहा, "हम इसे बहुत गंभीरता से देख रहे हैं. सेना इस पर विचार कर रही है, और हम कुछ बहुत मजबूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान की सरकार बातचीत करना चाहती है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार को हिंसक कार्रवाई पर सैन्य हमले की चेतावनी दी थी
  • अब ट्रंप ने कहा कि ईरान अब उनसे बातचीत करना चाहते है, लेकिन मीटिंग के पहले अमेरिका कार्रवाई कर सकता है
  • ईरान पर अमेरिकी हमला मध्य-पूर्व में बड़े युद्ध की संभावना को जन्म दे सकता है, इजरायल भी शामिल हो सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम लीडर सैय्यद अली होसैनी खामेनेई की सरकार को एक बड़ी धमकी दी थी. ट्रंप ने कहा था कि अगर खामेनेई सरकार पैमाने पर जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कोई हिंसक कार्रवाई करती है तो अमेरिका सैन्य हमला कर सकता है. अब ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी धमकियों के बाद ईरान की सरकार उनसे बातचीत करना चाहती है. ट्रंप ने रविवार, 11 जनवरी को अपने प्लेन, एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कहा, "ईरान के नेताओं ने कल फोन किया. एक बैठक आयोजित की जा रही है... वे बातचीत करना चाहते हैं."

हालांकि यहां ट्रंप ने यह भी कहा कि "हमें बैठक से पहले कार्रवाई करनी पड़ सकती है." यानी अमेरिकी सेना इस बड़ी बैठक से पहले ही ईरान पर हमला कर सकती है.

ट्रंप ने कहा, "ऐसा लगता है कि वे ऐसा करना शुरू कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि कुछ ऐसे लोग मारे गए हैं जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए. यदि आप उन्हें नेता कहते हैं तो ये हिंसक हैं. मुझे नहीं पता कि वे नेता हैं या वे सिर्फ हिंसा के जरिए शासन करते हैं." 

अमेरिका के कमांडर-इन-चीफ यानी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. उन्होंने कहा, "हम इसे बहुत गंभीरता से देख रहे हैं. सेना इस पर विचार कर रही है, और हम कुछ बहुत मजबूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हम दृढ़ संकल्प लेंगे."

इस बात पर दबाव डालने पर कि क्या ईरान ने लाल रेखा पार कर दी है, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैसी सैन्य कार्रवाई हो सकती है, इसे बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "क्या मैं वास्तव में ऐसा करने जा रहा हूं- क्या आप मुझसे पूछ रहे हैं कि वे क्या करेंगे? हम कहां हमला करेंगे? हम कब और किस कोण से हमला करेंगे?

ट्रंप ने कहा कि उन्हें ईरान के अंदर की स्थिति पर "हर घंटे" अपडेट मिल रहा है, और "हम एक दृढ़ संकल्प लेने जा रहे हैं." प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि कुछ मौतें भगदड़ से जुड़ी थीं. उन्होंने कहा, "कुछ प्रदर्शनकारी भगदड़ के कारण मारे गए. मेरा मतलब है, आप जानते हैं, उनमें से बहुत सारे लोग थे, और कुछ को गोली मार दी गई थी."

खामेनेई का प्लान क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों को ईरान हल्के में नहीं ले सकता. खासकर जब से अमेरिका वेनेजुएला में निकोलस मादुरो को सत्ता से बेदखल कर दिया है, उन्हें पकड़कर अमेरिका के जेल में डाल दिया है, ट्रंप की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. सवाल यह उठ रहा है कि ईरान ने क्या सचमुच ट्रंप के सामने बातचीत का ऑफर रखा है. अगर यह सच है तो कहीं खामेनेई अमेरिका से बात करके उसके सैन्य हमले को टालने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
ईरान पर किसी अमेरिकी हमले की स्थिति में इजरायल एक बड़ा प्लेयर शामिल हो सकता है. यदि इजरायल इसमें शामिल होता है, तो यह संघर्ष केवल ईरान और अमेरिका तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे मध्य-पूर्व (Middle East) को एक बड़े युद्ध की आग में झोंक सकता है. पिछले साल जून में इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक जंग चली थी, जिसमें अमेरिका ने भी ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे.

ईरानी सरकार पहले से ही ईरानियों को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि देश को विदेशों से पैदा की जा रही अराजकता से बचाने की जिम्मेदारी उनके ही हाथ में है. रविवार को एक टीवी इंटरव्यू में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने बार-बार राष्ट्रीय एकता की अपील की, देश से दंगाइयों को प्रोत्साहित करने वाले बाहरी दुश्मन के खिलाफ "हाथ में हाथ मिलाकर" आगे बढ़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 80% प्रदर्शनकारियों की शिकायतें वैध थीं लेकिन मस्जिदों और दुकानों को जलाने वाले दंगाई और आतंकवादी थे.

उन्होंने अमेरिका पर ईरान को झुकाने के लिए अर्थव्यवस्था को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मैं देश से कह रहा हूं: कृपया, बने रहें और हमारा समर्थन करें."

Advertisement

यह पढ़ें: पिता का तख्तापलट, भाई-बहन की खुदकुशी, ईरान की सत्ता हथियाने के तैयार रजा पहलवी की कहानी, 4 बातें जाती हैं खिलाफ

Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University Student Suicide: AMU के अंदर छात्रा ने क्यों दी जान? #shorts #upnews
Topics mentioned in this article