आतंकवाद के मुद्दे पर ईरान और पाकिस्तान अब आमने सामने हैं. बीते मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान और ईरान के बीच के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. अपनी जमीन पर हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी पलटवार किया है. पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के कई इलाकों पर मिसाइलें दागी हैं. हालात ऐसे हो चलें कि अब यह मामला सिर्फ पाकिस्तान और ईरान तक सीमित नहीं रहा है. भारत समेत कई देशों ने मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करना किसी भी देश का अधिकार है.
इन दोनों देशों के बीच खराब हुए हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि किसी भी वक्त पाकिस्तान और ईरान आपस में और उलझ सकते हैं. ऐसे में अब ये जानना बेहद जरूरी है कि अगर ऐसा हुआ तो इन दोनों में से किस देश की सेना किससे ज्यादा ताकतवर है. आइये जानते हैं...
ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट में 9वें पायदान पर है पाकिस्तान
हाल ही में आई ग्लोबल फायरपावर की एक रिपोर्ट जारी की गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व के कौन से देश की सेना सबसे ज्यादा शक्तिशाली और किस देश की सेना सबसे कमजोर है. इस लिस्ट में पाकिस्तान की सेना को 9वें स्थान पर रखा गया है जबकि ईरान इस लिस्ट में 14वें पायदान पर है.
47 लाख से ज्यादा है पाकिस्तानी सेना की संख्या
ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार तो पाकिस्तान ईरान से काफी बेहतर है. पाकिस्तान सेना में कुल 47 लाख से ज्यादा सैनिक हैं जबकि ईरान के सैनिकों की संख्या 14 लाख है.पाकिस्तान सेना में एक्टिव सैनिकों की संख्या 6 लाख 54 हजार है, जबकि ईरान में 6 लाख 10 हजार एक्टिव सैनिक हैं. इसी तरह अगर पैरामिलिट्री फोर्स की बात करें तो पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 5 लाख है जबकि ईरान के पास सिर्फ 2.20 लाख पैरामिलिट्री फोर्स है. पाकिस्तान सेना में रिजर्व सैनिकों की संख्या 5 लाख 50 हजार है जबकि ईरान के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 3 लाख 50 हजार है.
हवाई ताकत में भी पाकिस्तान से पीछे हैं ईरान
ईरान की तुलना में पाकिस्तान सिर्फ सैनिकों की संख्या को लेकर ही आगे नहीं है. बात अगर वायुसेना की करें तो इसमें भी पाकिस्तान ईरान से काफी आगे दिखता है. पाकिस्तान के पास कुल 1434 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं जबकि ईरान के पास सिर्फ 551 एयरक्राफ्ट हैं. फाइटर जेट की बात करें तो ईरान के पास सिर्फ 186 ऐसे फाइटर जेट्स हैं जबकि पाकिस्तान के पास 387 से ज्यादा फाइटर जेट्स हैं. वहीं, अटैक एयरक्राफ्ट मामले में भी पाकिस्तान ईरान से ज्यादा ताकत रखता है. पाकिस्तान के पास कुल 90 डेडिकेटड एयरक्राफ्ट हैं तो ईरान के पास ऐसे एयरक्राफ्ट सिर्फ 23 हैं.
पनडुब्बियों के मामले में ईरान पाकिस्तान से बेहतर
पाकिस्तान की तुलना में ईरान पनडुब्बियों के मामले आगे जरूर है. पाकिस्तान के पास जहां सिर्फ 8 पनडुब्बियां हैं वहीं ईरान के पास 19 पनडुब्बियां हैं. नौसेना की फ्लीट की बात करें तो पाकिस्तान के पास इसकी संख्या 114 है जबकि ईरान के पास ये सिर्फ 101 है. वहीं, अगर पेट्रोल वेसल की बात करें तो पाकिस्तान के पास इसकी संख्या 69 है तो ईरान के पास ये सिर्फ 21 हैं.
तोपों और आर्टिलरी में भी ईरान से आगे है पाकिस्तान
पाकिस्तान टैंकी संख्या को लेकर भी ईरान से कहीं आगे है. पाकिस्तान के पास कुल टैंकों की संख्या 3742 है. जबकि ईरान के पास 1996 टैंक हैं. पाकिस्तान के पास बख्तरबंद गाड़ियों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हैं जबकि ईरान के पास ऐसी गाड़ियां 65 हजार से ज्यादा हैं. पाकिस्तान के पास टोव्ड आर्टिलरी की संख्या 3238 है जबकि ईरान के पास यह 2050 है. पाकिस्तान के पास 9 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर्स हैं तो ईरान के पास इसकी संख्या 5 है.
ये भी पढ़ें-: