भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर हो रहे हैं ‘‘सुनियोजित हमले’’: कैंब्रिज विश्वविद्यालय में बोले राहुल गांधी

‘कैंब्रिज विश्वविद्यालय’ के ‘कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज’ में सोमवार शाम को ‘इंडिया एट 75’ नामक एक कार्यक्रम के दौरान गांधी ने छात्रों, विशेषकर भारतीय छात्रों के सवालों का जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
‘‘हमारे लिए, भारत तब ‘जीवंत’ होता है, जब भारत बोलता है‘‘: राहुल गांधी
कैंब्रिज:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर ‘‘सुनियोजित हमला'' हो रहा है और बातचीत को बाधित किए जाने के कारण ‘‘सरकार की नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोग या एजेंसियां'' देश में संवाद को नए तरीके से परिभाषित कर रही हैं.

प्रतिष्ठित ‘कैंब्रिज विश्वविद्यालय' के ‘कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज' में सोमवार शाम को ‘इंडिया एट 75' नामक एक कार्यक्रम के दौरान गांधी ने छात्रों, विशेषकर भारतीय छात्रों के सवालों का जवाब दिया. कार्यक्रम में गांधी ने हिंदू राष्ट्रवाद, कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की भूमिका और देश के लोगों को संगठित करने के प्रयासों जैसे व्यापक विषयों पर बात की.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कृष्णा नगर में युवक को मारी गोली, CCTV फुटेज के ज़रिये आरोपियों की तलाश जारी

Advertisement

विश्वविद्यालय में भारतीय मूल की शिक्षाविद डॉ श्रुति कपिला के साथ बातचीत में गांधी ने उन सब बिंदुओं को दोहराया, जिन पर उन्होंने पिछले सप्ताह एक सम्मेलन के दौरान बात की थी. उन्होंने ‘‘सरकारी नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोगों या एजेंसियों'' के भारतीय राजनीति पर प्रभाव का भी जिक्र किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए, भारत तब ‘जीवंत' होता है, जब भारत बोलता है और जब भारत चुप हो जाता है तब ‘निष्प्राण' हो जाता है. मैं देखता हूं कि भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है- संसद, चुनाव प्रणाली, लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर एक संगठन द्वारा कब्जा किया जा रहा है. बातचीत को बाधित किए जाने के कारण ‘‘सरकारी नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोग या एजेंसियां'' इन रिक्त स्थानों में प्रवेश कर रही हैं और देश में संवाद को नए तरीके से परिभाषित कर रही हैं.''

Advertisement

VIDEO: QUAD की बैठक में बाइडन ने रूस-यू्क्रेन युद्ध को लेकर पुतिन पर साधा निशाना

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking
Topics mentioned in this article