हिंदुओं पर हमलों के बाद बांग्‍लादेश की PM का गृह मंत्री को निर्देश, 'हिंसा भड़काने वालों पर कार्रवाई करें' : रिपोर्ट

दुर्गापूजा समारोह के दौरान, सोशल मीडिया पर एक कथित ईशनिंदा पोस्‍ट सामने आने के बाद से बांग्‍लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़ गए हैं. रविवार रात को उग्र भीड़ ने 66 घरों को नुकसान पहुंचाया और हिंदुओं के करीब 20 घरों को आग के हवाले कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शेख हसीना ने लोगों से तथ्यों की जांच किए बिना सोशल मीडिया पर किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करने को कहा है
ढाका:

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने देश के गृह मंत्री को उन लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिया है जिन्‍होंने धर्म का सहारा लेकर हिंसा भड़काने का काम किया. इसके साथ ही बांग्‍लादेश की पीएम ने तथ्‍यों की जांच किए बिना सोशल मीडिया पर 'परोसी' जा रही किसी भी चीज पर आंख मूंदकर यकीन नहीं करने का आग्रह भी लोगों से किया है. गौरतलब है कि दुर्गापूजा समारोह के दौरान, सोशल मीडिया पर एक कथित ईशनिंदा पोस्‍ट सामने आने के बाद से बांग्‍लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़ गए हैं. रविवार रात को उग्र भीड़ ने 66 घरों को नुकसान पहुंचाया और हिंदुओं के करीब 20 घरों को आग के हवाले कर दिया.

कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारूल इस्लाम के हवाले से ढाका ट्रिब्यून अखबार ने अपनी खबर में कहा है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान गृहमंत्री असदुज्जमान खान को उन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया जिन्होंने धर्म का इस्तेमाल कर हिंसा भड़काई थी.अपने आधिकारिक आवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुई प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से तथ्यों की जांच किये बगैर सोशल मीडिया पर किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करने को कहा. उन्होंने गृह मंत्रालय को सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया.

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक अलग-अलग हमलों में हिंदू समुदाय के छह लोग मारे गये हैं, लेकिन इस आंकड़े की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.गृह मंत्री ने कहा, ‘कोमिला घटना की जांच की जा रही है.' उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए काम कर रहा है.हसीना ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया करने की घोषणा की है. इस बीच, सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी हालिया सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ मंगलवार को देशभर में सौहार्द्र रैलियां कर रही है और शांतिपूर्ण जुलूस निकाल रही है. अवामी लीग के महाचिव ओबैदुल कादिर ने यहां एक रैली में कहा, ‘डरें नहीं, हिंदू भाई-बहन. शेख हसीना और अवामी लीग आपके साथ हैं. '

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* "हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप क्या T20 खेलेंगे?", असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना
* कर्नाटक कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट हटाया, इसे नौसिखिये का काम बताया
* "उत्तराखंड में भारी बारिश : नैनीताल बेहाल, हल्द्वानी का गोला पुल टूटा, PM मोदी ने की CM से बात

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़