अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से कुछ समय पहले पहले यहां उत्साह से सराबोर भक्तों ने भगवान राम को समर्पित एक विस्मयकारी और अभिनव ‘टेस्ला कार लाइट शो' का आयोजन किया. खुद को ‘‘ग्रेटर ह्यूस्टन में रामजी की गिलहरियां'' कहने वाले 100 से अधिक टेस्ला कार मालिक शुक्रवार शाम को ‘लाइट शो' के लिए श्री गुरुवायुरप्पन कृष्ण मंदिर में एकत्र हुए. इस ‘लाइट शो' ने आसपास के सैकड़ों राम भक्तों और राहगीरों का ध्यान आकृष्ट किया.
कारों के पीछे एक विशालकाय रामरथ था, जिस पर मंदिर का आदमकद तैल-चित्र बनाया गया था और 'जय श्री राम' का तीव्र संगीत उस स्थान को एक दिव्य रूप और मंदिर जैसा अनुभव प्रदान कर रहा था.
टेस्ला कार चालकों ने एक प्रमुख सुविधा का उपयोग किया, जिसके तहत कार की हेडलाइट को एक ही समय में बंद और चालू करने के लिए प्रोग्रामिंग किया जा सकता है.
बेहतरीन ‘लाइट शो' के तुरंत बाद वे आरती के लिए मंदिर में इकट्ठे हुए, उनके साथ अन्य भक्त भी शामिल हुए. सभी ने मिलकर भगवान राम और कृष्ण को समर्पित शानदार भजन गाए . फिर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
‘टेस्ला लाइट शो' के आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कार मालिकों ने कार्यक्रम के लिए पहले से ही अपना पंजीकरण कराया था.
कार्यक्रम के आयोजकों में से एक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अचलेश अमर ने कहा, ‘‘ठंडे मौसम और लंबे कार्यदिवस के बावजूद, इस शो के लिए मंदिर में सैकड़ों प्रतिभागियों एवं दर्शकों में उत्साह देखकर बेहद खुशी हुई.''
उन्होंने बताया, ‘‘संपूर्ण अमेरिका में, हमने इन आयोजनों के लिए अभूतपूर्व उत्साह देखा. जनवरी के मध्य से हमने (विहिप ने) अमेरिका के 21 प्रांतों और 41 शहरों में 51 विशाल कार रैलियां आयोजित कीं और इनमें भागीदारी अपने चरम पर रही है.''
ये भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अरुणाचल प्रदेश पहुंची, 20 मार्च को मुंबई में होगा समापन
ये भी पढ़ें- अमेरिका में सैकड़ों मंदिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मानने की तैयारी में जुटे
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)