VIDEO: अमेरिका में भारतीयों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले मेगा कार रैली निकाली

अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम है. इसके लिए अयोध्‍या में बड़े स्‍तर पर तैयारियों चल रही हैं. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्‍ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीयों ने न्यू जर्सी में एक कार रैली का आयोजन किया. इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने अपनी गाड़ियों में भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे भी लगाए हुए थे. इसके अलावा अमेरिका की विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले एक म्यूजिकल लाइट शो का आयोजन भी किया.

विश्व हिंदू परिषद की अमेरिका इकाई ने 10 राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिलबोर्ड्स भी लगाए हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 40 बिलबोर्ड्स लगाए जा चुके हैं और आगे और जगह भी बिलबोर्ड्स लगाए जाने हैं.

हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका के महासचिव अमिताभ वीडब्ल्यू मित्तल ने एएनआई को बताया कि इन बिलबोर्डों द्वारा दिया गया शानदार संदेश यह है कि हिंदू अमेरिकी जीवन में एक बार होने वाले इस आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं. प्रतिष्ठा समारोह के शुभ दिन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

विश्व हिंदू परिषद, अमेरिका चैप्टर के संयुक्त महासचिव तेजा ए शाह ने एएनआई को बताया, "पूरे NJ में पीढ़ी में एक बार होने वाले इस आयोजन का उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है."

वहीं मॉरीशस सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम के तहत 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘‘ऐतिहासिक'' प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए हिंदू धर्म के लोकसेवकों को दो घंटे का विशेष अवकाश देने का निर्णय किया है.

Advertisement
16 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम 

अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी संख्‍या में लोग शामिल होंगे. इसके लिए अयोध्‍या में बड़े स्‍तर पर तैयारियों चल रही हैं. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्‍ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे.

Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey