दिसंबर-जनवरी में सभी प्रारूपों के मैच खेलने दक्षिण अफ्रीका जाएगी भारतीय टीम

दो टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में 17 से 21 दिसंबर और तीन से सात जनवरी के बीच खेले जाएंगे. इस बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय टीम सभी प्रारूपों की श्रृंखला खेलने के लिये दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.
जोहानिसबर्ग:

भारतीय टीम सभी प्रारूपों की श्रृंखला खेलने के लिये दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को यह घोषणा की. सीएसए ने कार्यक्रम घोषित किया है उसके अनुसार भारत इस दौरे में तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. दो टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में 17 से 21 दिसंबर और तीन से सात जनवरी के बीच खेले जाएंगे. इस बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.

Eng vs Ind: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, खेला जाएगा मैनचेस्टर टेस्ट

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन वनडे और चार टी20 मैच केपटाउन और पार्ल में खेले जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश