कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत, वजह अभी साफ नहीं, दूतावास बोला- अधिकारियों के संपर्क में हैं

कॉन्सुलेट ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हम कैलगरी यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के अचानक हुए निधन से दुखी हैं. वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत.
ओटावा:

कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय में एक भारतीय छात्रा की मौत (Indian Student Death In Canada) हो गई. वैंकूवर में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कॉन्सुलेट ने कहा कि वह भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के अचानक हुए निधन से दुखी है. वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है और शोकसंतप्त परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा. हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि भारतीय छात्रा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई.

कॉन्सुलेट ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम कैलगरी यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के अचानक हुए निधन से दुखी हैं. वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है और शोक संतप्त परिवार को सभी जरूरी हेल्प मुहैया कराएगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder: बाप का कबूलनामा, मां का झूठ, क्या छिपा रहा है परिवार? | Shubhankar Mishra