अमेरिका के शिकागो में चार लोगों ने पीछा कर भारतीय छात्र पर किया हमला, फोन भी ले गए साथ

हैदराबाद के लंगर हौज का रहने वाला छात्र सैयद मजाहिर अली, इंडियाना वेस्लीयन यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका के शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र पर उसके घर के पास चार हथियारबंद लुटेरों ने हमला कर दिया. इस अचानक हुए हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद सामने आए वीडियो में छात्र बुरी तरह लहूलुहान दिख रहा है, वो कह रहा है कि लुटेरों ने उसे लात और घूसें मारे और उसका फोन छीन लिया.

इस हमले ने चिंता पैदा कर दी है, खासकर तब जब ये इस साल संयुक्त राज्य अमेरिका में चार भारतीय मूल के छात्रों के मृत पाए जाने के मद्देनजर आया है.

हैदराबाद के लंगर हौज का रहने वाला छात्र सैयद मजाहिर अली, इंडियाना वेस्लीयन यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका गया था. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मंगलवार तड़के (केंद्रीय मानक समय) शिकागो में कैंपबेल एवेन्यू पर उसके घर के पास तीन हमलावर अली का पीछा कर रहे हैं.

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि उनके माथे, नाक और मुंह से खून बह रहा है. अली को वीडियो में ये कहते हुए भी सुना जा सकता है, "चार लोगों ने मुझ पर हमला किया. मैं हाथ में खाने का पैकेट लेकर घर लौट रहा था. मैं अपने घर के पास गिर गया और चार लोगों ने मुझे लात और घूंसे मारे. कृपया मेरी मदद करो."
 

Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: Navanita Dev Sen की 'आदि अंत' - एक कविता जो आपको रुला देगी