भारतीय मूल के पीडियाट्रिशियन को 2023 ‘विक्टोरियन ऑस्ट्रेलियन ऑफ द इयर अवार्ड’

डॉक्टर अंगराज खिल्लां ‘हेल्थ अवेयरनेस सोसायटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एचएएसए)’ के सह-संस्थापक हैं, जो अपने मंच से विभिन्न भाषाओं में स्वास्थ्य क्षेत्र के मिथकों और वर्जनाओं को तोड़ने तथा गलत सूचनाओं को सुधारने का काम करता है. विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा मैरिओन देसाउ एसी ने आठ नवंबर को खिल्लां को यह पुरस्कार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मेलबर्न:

भारतीय मूल के 56 वर्षीय शिशु रोग विशेषज्ञ ( Paediatrician) डॉक्टर अंगराज खिल्लां को प्रतिष्ठित 2023 ‘विक्टोरियन ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा जा रहा है. उन्हें सांस्कृतिक विविधता वाले विक्टोरिया प्रांत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा देने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है.

डॉक्टर अंगराज खिल्लां ‘हेल्थ अवेयरनेस सोसायटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एचएएसए)' के सह-संस्थापक हैं, जो अपने मंच से विभिन्न भाषाओं में स्वास्थ्य क्षेत्र के मिथकों और वर्जनाओं को तोड़ने तथा गलत सूचनाओं को सुधारने का काम करता है. विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा मैरिओन देसाउ एसी ने आठ नवंबर को खिल्लां को यह पुरस्कार दिया.

विक्टोरिया के गवर्नर ने ट्वीट किया है, ‘‘2023 के विक्टोरियन ऑस्ट्रेलियन ऑफ द इयर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगराज खिल्लां को बधाई. डॉक्टर खिल्लां ने ऑस्ट्रेलिया में सांस्कृतिक विविधता वाले समुदायों को स्वास्थ्य शिक्षा देकर लोगों के जीवन में बदलाव किया है.''

खिल्लां ने ‘ऑस्ट्रेलियन टूडे' अखबार से कहा, ‘‘यह सम्मान और गर्व की बात है, लेकिन साथ ही यह जिम्मेदारी भी लेकर आया है कि भविष्य में मुझे ऑस्ट्रेलियाई बहु-सांस्कृतिक समुदायों की जरूरतें पूरी करने के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी.''

ये भी पढ़ें:-

डॉक्टर ने किया कमाल, हाथ में नाक 'उगाकर', उसे ट्रांसप्लांट कर महिला के चेहरे पर लगा दिया

Isabgol की भूसी खाने से होते हैं 4 फायदे, जानने के बाद आप कर देंगे खाना शुरू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026
Topics mentioned in this article