US में भारतीय ने बुजुर्गों को लगाया 2,50,000 डॉलर का चूना, ठगी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

दस्तावेजों के अनुसार, बजाज और उसके साथियों ने बुजुर्ग लोगों को अपने बैंक खातों से बजाज और अन्य द्वारा नियंत्रित खातों में पैसे भेजने के लिए कहा और कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ के कुछ दिन बाद उनके पैसे वापस करने का झूठा वादा किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका में भारतीय ने ऑनलाइन झांसा देकर बुजर्गों से ठगे कई हजार डॉलर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वॉशिंगटन:

अमेरिका (US) में रह रहे एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ने अमेरिकी बुजुर्गों को ठगने का जुर्म स्वीकार कर लिया है. आशीष बजाज (29) को अधिकतम 20 साल तक की सजा हो सकती है. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक बजाज और उसके कुछ साथियों ने खुद को विभिन्न बैंकों, ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं तथा ऑनलाइन भुगतान कंपनियों का धोखाधड़ी निवारण विशेषज्ञ बताते हुए अमेरिका के बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाया.

दस्तावेजों के अनुसार, बजाज और उसके साथियों ने बुजुर्ग लोगों को अपने बैंक खातों से बजाज और अन्य द्वारा नियंत्रित खातों में पैसे भेजने के लिए कहा और कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन' के कुछ दिन बाद उनके पैसे वापस करने का झूठा वादा किया. पीड़ितों ने उनकी बातों में आकर पैसे स्थानांतरित किए. ये पैसे भारत, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात स्थित विभिन्न बैकों में भेजे गए.

न्याय मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ पीड़ितों ने ऑनलाइन माध्यम से बजाज के अमेरिका में खोले गए कई बैंक खातों में भी पैसे भेजे....''

मंत्रालय के अनुसार, इस तरह से लोगों से 2,50,000 डॉलर से अधिक राशि ठगी गई.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article