कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के प्लेन में खराबी आने के बाद भारत ने की थी मदद की पेशकश- रिपोर्ट

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो (Canada's Justin Trudeau Jet Snag) के प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद भारत ने उन्हें एयरफोर्स के प्लेन से मदद करने की पेशकश की थी. लेकिन कनाडाई पीएम ने भारत के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और बैकअप प्लेन के लिए इंतजार करने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत की थी.
नई दिल्ली:

G20 समिट के लिए भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau )को लौटते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐन वक्त पर प्लेन खराब हो जाने के कारण ट्रूडो 2 दिन दिल्ली में फंसे रह गए. 36 घंटे बाद उनके प्लेन को ठीक कर लिया गया, जिसके बाद जस्टिन ट्रूडो मंगलवार की दोपहर कनाडा के लिए रवाना हो गए. इस बीच मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो (Canada's Justin Trudeau Jet Snag) के प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद भारत ने उन्हें एयरफोर्स के प्लेन से मदद करने की पेशकश की थी. लेकिन कनाडा की राष्ट्रीय रक्षा के अनुसार, प्लेन के एक हिस्से में खराबी आई थी, जिसे जल्द ठीक किया जा सकता था. ऐसे में कनाडाई पीएम ने भारत के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और बैकअप प्लेन के लिए इंतजार करने का फैसला किया.

जस्टिन ट्रूडो रविवार (10 सितंबर) को ही G20 समिट खत्म होने के बाद कनाडा लौटने वाले थे, लेकिन टेकऑफ से पहले ही उनका प्लेन खराब हो गया. इसके बाद जस्टिन ट्रूडो को ले जाने के लिए सोमवार रात को एयरबस का प्लेन कनाडा से बुलाया गया. वो भी एक डायवर्जन के चलते समय पर नहीं पहुंच पाया. रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल कनाडा एयरफोर्स का प्लेन CC-150 पोलेरिस नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ. लेकिन उसे लंदन से डायवर्ट कर दिया गया. जबकि प्लेन को रोम से होते हुए भारत आना था. कनाडा के सीबीसी न्यूज ने बताया कि प्लेन ठीक होने तक ट्रूडो ने नई दिल्ली में अपने होटल से काम करना जारी रखा.

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों में लगे खालिस्तानियों का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था-" कनाडा में भारतीय डिप्लोमैट्स के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है, भारतीय नागरिकों और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले हो रहे हैं. इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए." G20 समिट के बाद ट्रूडो ने कहा- "बीते कुछ सालों में मेरी PM मोदी से इस मुद्दे पर बात हुई है. हम हमेशा से अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करते हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन सभी का अधिकार है."

Advertisement

ट्रूडो ने कहा- "इसके साथ ही हम हिंसा का विरोध करते हैं और किसी भी तरह की नफरत की भावना को दूर करेंगे. ये ध्यान रखना चाहिए कि कुछ लोगों के एक्शन पूरे कनाडा की सोच को नहीं दर्शाते हैं. हम कानून की इज्जत करते हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"कुछ लोगों की हरकतें देश का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं": खालिस्तानी मुद्दे पर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो

कनाडा में पनप रही चरमपंथी गतिविधियों पर पीएम मोदी का सख्त रुख, प्रधानमंत्री ट्रूडो से कही ये बात

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई खराबी, भारत में रहेंगे एक और रात

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj