'भारत इस सदी की तकदीर का फैसला करेगा' : यूक्रेन के सांसद यूराश ने मोदी सरकार के मानवीय कदमों को सराहा

यूक्रेन के सांसद ने यह भी कहा कि भारत की रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी है लेकिन यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामक रुख को लेकर नई दिल्‍ली को अपने स्‍टेंड पर पुनर्विचार करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्वितोस्‍लाव यूराश ने कहा, यूक्रेन संकट के मद्देनजर भारत को रूस को लेकर अपने स्‍टेंड पर पुनर्विचार करना चाहिए
कीव:

यूक्रेन के सबसे कम उम्र के सांसद स्वितोस्‍लाव यूराश (Sviatoslav Yurash) ने यूक्रेन पर रूस के हमले से 'प्रभावित' लोगों के लिए भारत की ओर से उठाए गए मानवीय प्रयासों की सराहना की है. उन्‍होंने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर मुल्‍क के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelenskyy)से बातचीत के लिए पीएम मोदी को धन्‍यवाद दिया है.  न्‍यूज एजेंसी ANI के साथ इंटरव्‍यू में सांसद यूरोश ने कहा, 'भारत उन देशों में से एक है जो इस सदी के भाग्‍य का फैसला करेगा. जहां तक रूस के साथ संबंधों को लेकर भारत की स्थिति का सवाल है, हम अपने राष्‍ट्रपति से फोन पर बात करने के लिए पीएम मोदी के शुक्रगुजार हैं. हम भारत की ओर उसे उठाए जा रहे मानवीय कदमों (Humanitarian steps) के लिए भी आभारी हैं.' 

यूक्रेन के सांसद ने यह भी कहा कि भारत की रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी है लेकिन यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामक रुख को लेकर नई दिल्‍ली को अपने स्‍टेंड पर पुनर्विचार करना चाहिए.  उन्‍होंने कहा कि जहां तक भारत-रूस की बात है तो आपकी रणनीतिक मित्रता और साझेदारी की संधि है लेकिन मेरा मानना है कि न केवल यूक्रेन मामले बल्कि पुतिन के कार्यकाल में पिछले 20 साल में रूस की ओर से किए गए 'गलत कामों' (misdeeds)के मद्देनजर भारत को अपने रुख पर फिर से विचार करना चाहिए.  इस सवाल कि क्‍या आप यूक्रेन में जल्‍द शांति स्‍थापित होते देख रहे हैं, सांसद यूरोश ने कहा, 'यह क्रेमलिन पर निर्भर करता है. यदि क्रेमिलन हमले जारी रखता है तो हम लड़ना जारी रखेंगे. '

इससे पहले इस यूक्रेनी सांसद को गन लेकर पोस्‍ट की रखवाली करते हुए देखा गया था. अपनी उस फोटो के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा, 'यह एक तथ्‍य है कि कीवर को घर लिया गया है और यूक्रेन को एकजुट होने और रूस के हमले से बचाव करने की जरूरत है. अब हर कोई सैनिक है.' यूराश ने यू्क्रेन और रूस की जंग के बीच पश्चिमी देशों द्वारा उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* Ukraine में Russia के टैंकों पर "Z" लिखे होने का क्या मतलब है?
* अफसर ने स्वीकार की 'चूक' : अखिलेश यादव की पार्टी ने EVM विवाद पर शेयर किया VIDEO
* 'Goa Election: गोवा का गजब रिकॉर्ड, 5 सालों में आधे से ज्यादा विधायकों ने दिया इस्तीफा या बदली पार्टी

Advertisement

VIDEO: बच्‍चे भी झेल रहे युद्ध की विभीषिका, 11 साल का बच्‍चा 1000 किमी का सफर कर पहुंचा स्‍लोवाकिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article