वॉशिंगटन: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन सहित शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा कि भारत, अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, "भारत कई क्षेत्रों में अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है. इसमें व्यापार क्षेत्र भी शामिल है."
बाइडन के प्रशासन ने एक सवाल के जवाब में कहा, "और हां, इसमें सुरक्षा सहयोग भी शामिल है. तकनीकी सहयोग भी इसका हिस्सा है." पटेल ने कहा कि वह आगामी बैठकों के मद्देनजर इस पर अधिक जानकारी नहीं देना चाहेंगे. उन्होंने कहा, "यह (भारत-अमेरिका संबंध) हमारे लिए निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है."
भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका अहम सहयोगी रहा
इससे पहले अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने बृहस्पतिवार को भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कहा कि भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका उसका अहम सहयोगी रहा है.संधू ने भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद थानेदार के साथ यहां भारतीय समुदाय के लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया. राजदूत ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है. दोनों देश स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में आपसी आदान-प्रदान से लाभान्वित हो रहे हैं."
दरअसल, वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग में आर्थिक विश्लेषण और नीति खंड की वैश्विक आर्थिक निगरानी शाखा के प्रमुख हामिद राशिद ने 'विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं 2023' रिपोर्ट पेश करने के दौरान भी इस बात को माना. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत फिलहाल एक आकर्षक स्थल है और अगले साल 6.7 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. यह वृद्धि दर जी-20 सदस्य देशों की तुलना में काफी ऊंची है.