"आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों पर लगे प्रतिबंध", निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान की वित्तीय सहायता रोकने का बनाया अंतरराष्ट्रीय दबाव

भारत पाकिस्तान की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की तैयारी में है. अब भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ग्रे सूची में शामिल करने के लिए भी दबाव डाल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Asian Development Bank Annual Meeting: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. भारत ने पाकिस्तान के उपर कई प्रतिबंध लगा दिए है.पाकिस्तानी एयरलाइंस और सिंधु जल समझौता रोकने के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की कमर तोड़ने की तैयारी में भारत जुट गया है. भारत एशियाई विकास बैंक (ADB) को पाकिस्तान को वित्तीय सहायता देने से रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर रहा है.

एशियाई विकास बैंक एडीबी से भारत ने कहा "आतंकवाद को बढ़ावा देनें वालों की फंडिंग पर रोक लगाएं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडीबी प्रमुख से बैठक में यह मुद्दा उठाया है. बता दें कि वित्त मंत्री ADB की 58वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली के मिलान पहुंची हैं.

वित्त मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय पर उठाया मामला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक बैठक के दौरान सीधे ADB अध्यक्ष के साथ इस मामले को उठाया है. इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने अपने इटालियन समकक्ष के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और कई यूरोपीय देशों के साथ बातचीत कर रही हैं.

पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में डालने की तैयारी 

भारत पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ग्रे सूची में शामिल करने के लिए भी दबाव डाल रहा है. साथ ही इस्लामाबाद को बहुपक्षीय वित्तपोषण प्रवाह की समीक्षा करने का आह्वान कर रहा है.

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले में हमास पैटर्न! घुटनों के बल बैठाना, माथे-गर्दन पर गोली मारना... सुरक्षा एजेंसी सूत्र

Advertisement

पाकिस्तान घबराहट में 3 दिन में दूसरा मिसाइल टेस्ट कर चुका, 'फतह' से किया 120 KM तक मार का दावा

Featured Video Of The Day
Srinagar: Dal Lake के किनारे Sonu Nigam का Music Concert, NDTV Good Times पर सजेगी सुरों की महफिल