'भ्रष्ट और बेईमान' व्यक्ति के रूप में इमरान का पर्दाफाश हुआ : नवाज शरीफ

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री खान की सत्तारूढ़ पार्टी ने विदेशी नागरिकों, कंपनियों से मिले चंदों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी और अपने बैंक खातों को भी छुपाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शहबाज शरीफ ने कहा कि स्पष्ट हो गया है कि इमरान खान विदेशी चंदे के मामले से क्यों भाग रहे है.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी  को विदेशों से मिले चंदे में 'धोखाधड़ी' का पता लगने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि एक 'भ्रष्ट और राजनीतिक बेईमान' के रूप में इमरान का पर्दाफाश हुआ है. पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री खान की सत्तारूढ़ पार्टी ने विदेशी नागरिकों, कंपनियों से मिले चंदों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी और अपने बैंक खातों को भी छुपाया.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शीर्ष नेता शरीफ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अंतत:, 'मिस्टर क्लीन' के भ्रष्ट और राजनीतिक बेईमान होने का पर्दाफाश हो गया है. और दूसरे अनैतिक आदमी (पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार) जिन्होंने मुझे अपदस्थ करने के लिए उन्हें 'सादिक और अमीन (ईमानदार)' घोषित किया था, उन्हें पहले ही अपना अपराध स्वीकार करते हुए सुना जा चुका है. ईश्वरीय न्याय हो गया है, अब केवल कानूनी न्याय देखना बाकी है.''

आतंक के खिलाफ अमेरिकी जंग में शामिल होने का PAK का फैसला जनहित में नहीं बल्कि धन के लिए : इमरान खान

Advertisement

शरीफ नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं. लाहौर उच्च न्यायालय से उन्हें विदेश में अपना इलाज कराने के लिए चार सप्ताह की जमानत मिली थी और उसके बाद वह लंदन गए थे. वह भ्रष्टाचार के एक मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे थे. शरीफ ने कहा कि ईसीपी की रिपोर्ट ने अभी केवल प्रधानमंत्री खान और उनकी पार्टी का पर्दाफाश किया है, लेकिन उस समय क्या स्थिति होगी जब उन्हें नाम बताना होगा कि उन्होंने किससे पैसा लिया और कहां खर्च किया. उन्होंने कहा, 'आपने (इमरान) न केवल वित्तीय धोखाधड़ी की है बल्कि सादिक और अमीन के खिताब का भी अपमान किया है.'

Advertisement

नवाज शरीफ ''पूरी तरह से ठीक होने'' तक नहीं लौटेंगे पाकिस्तान: पीएमएल-एन

उनके छोटे भाई और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि इमरान की पार्टी पिछले सात साल से विदेशी चंदे के मामले से क्यों भाग रही है.

Advertisement

‘कठिन पड़ोसियों' के बीच घिरा है भारत : US राष्ट्रपति जो बाइडेन के नामित राजदूत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution