Explainer : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अगर ट्रंप जीते तो दुनिया पर इसका क्या होगा प्रभाव?

2024 का चुनाव अगर ट्रंप जीतते हैं तो पूरी दुनिया की राजनीति पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को लेकर तैयारी जारी है. उम्मीदवार लगभग तय माने जा रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए प्राइमरीज के बाद अगर कोई बहुत बड़ा उलट फेर ना हो तो राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आमने-सामने होंगे.  दोनों ही अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति होंगे.  लेकिन ट्रंप के पिछले कार्यकाल में उनके द्वारा लिए गए फैसले और 6 जनवरी 2021 को उनके समर्थकों का अमेरिकी संसद पर किए गए हमले के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि अगर ट्रंप की वापसी हुई तो विश्व की राजनीति पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. ट्रंप के ऊपर अमेरिका में उस मामले को लेकर 91 से अधिक मामले दर्ज हैं. 

ट्रंप की जीत का दुनिया पर क्या होगा प्रभाव?
मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात को देखते हुए सबसे पहले नज़र डालते हैं कि ट्रंप अगर राष्ट्रपति बने तो दुनिया पर इसका असर क्या होगा? ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका को NATO का हिस्सा नहीं होना चाहिए. इसमें यूरोप के लिए बेकार ही अमेरिकी डॉलर खर्च होते हैं. संभावना है कि वो नाटो से निकल जाएंगे जो कि उसके लिए आर्थिक तौर पर तो बड़ा झटका होगा ही, कई छोटे यूरोपीय देशों की सुरक्षा गारंटी के लिए भी बड़ा झटका होगा. 

ट्रंप की जीत यूक्रेन के लिए एक झटका हो सकता है
रूस-यूक्रेन युद्ध की अगर बात करें तो ट्रंप ने कहा है कि वो दोनों को बातचीत के टेबल पर लाकर युद्ध बंद करवा सकते हैं. इसके लिए वो युक्रेन को पैसे और हथियार की मदद बंद करने की धमकी देंगे और रुस को कि यूक्रेन को वो और मदद देंगे. भले ही जानकारों को इस उपाय में कोई दम लग लगता हो लेकिन यूक्रेन की मदद बंद होने का ख़तरा तो है ही और इस से उसकी लड़ाई कमजोर पड़ेगी.

Advertisement
यूक्रेन अगर युद्ध हार गया तो बाक़ी सोवियत संघ के पूर्व देश और कई यूरोपीय देशों का मानना है कि उनके लिए रूस का ख़तरा बढ़ जाएगा.  ऐसे में हथियारों की रेस भी बढ़ सकती है.

चीन को लेकर ट्रंप का कैसा होगा कदम? 
अपने शासन काल में ट्रंप चीन पर बहुत ही बरसे थे और यहाँ तक कि कोरोना वायरस को चाइनीज़ वायरस कहा था. लेकिन चीन के खिलाफ असल कार्रवाई जो बाइडेन ने की है. जहां चीन के खिलाफ ट्रंप ने व्यापार को ज़्यादा बैलेंस करने के लिए कार्रवाई की, बाइडेन की सख़्त कार्रवाई  राजनीतिक भी है.  इसलिए जानकार मानते हैं कि चीन चाहेगा कि ट्रंप वापस सत्ता में आएं ताकि व्यापार के ज़रिए मामला संभाला जाए.

Advertisement

इजरायल के साथ रिश्ते पर नहीं पड़ेंगे प्रभाव
जहां तक इज़रायल हमास युद्ध का सवाल है ट्रंप मज़बूती से इज़रायल के साथ खड़े हैं और हमास को समस्या बताते हुए इज़रायल से कहा है - Finish The Problem. ऐसे में गाजा के हालात को देखते हुए शांति और फ़िलिस्तीनी अधिकारों की मांग को बड़ा झटका लग सकता है.  अपने पिछले  कार्यकाल में ट्रंप ने ईरान, सीरिया और वेनेज़ुएला को युद्ध तक की धमकी दे डाली थी और सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ था ईरान के साथ न्यूक्लियर समझौते को तोड़ने का. अब तक वापस ईरान इसमें नहीं आया है और IAEA की कोई निगरानी नहीं मानता है. ट्रंप ने यूरोप और बाक़ी देशों से इंपोर्ट पर दस फ़ीसदी टैरिफ़ का समर्थन किया है और multilateral trade agreements को तरजीह नहीं दी है. 

Advertisement

भारत पर ट्रंप के आने का क्या होगा असर? 
बात भारत की करते हैं अपने पहले टर्म में ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग कहा था और फिर कहा है कि सत्ता में वापस आए तो भारत से इंपोर्ट पर वैसे ही टैरिफ़ लगाएंगे जैसे भारत वहां से इंपोर्ट पर लगाता है.  हारली डेविडसन मोटरसाइकिल उनका इस मामले में पसंदीदा उदाहरण रहा है. उन्होंने कुछ वक्त पहले ये भी कहा कि भारत की हवा गंदी है. और पहले के ऐक्शन को देखें तो वो पेरिस क्लाइमेट डील से भी अमेरिका को बाहर कर सकते हैं जो जलवायु परिवर्तन से निबटने की कोशिशों के लिए बड़ा झटका होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose
Topics mentioned in this article