नेतन्याहू प्रधानमंत्री न होते तो शायद इजरायल का अस्तित्व ही नहीं होता... ट्रंप ने की जमकर प्रशंसा

डोनाल्‍ड ट्रंप ने नेतन्‍याहू की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक युद्धकालीन प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने असाधारण काम किया है. उन्होंने इजरायल को एक बेहद खतरनाक दौर से बाहर निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मिले.
  • इस दौरान ट्रंप ने नेतन्याहू की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें युद्धकालीन प्रधानमंत्री करार दिया.
  • ट्रंप ने नेतन्‍याहू को लेकर कहा कि अगर आपके पास गलत प्रधानमंत्री होते तो इजरायल का अस्तित्व ही नहीं होता.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इजरायल के प्रधामनंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू सोमवार को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए फ्लोरिडा पहुंचे. ट्रंप गाजा युद्धविराम योजना के अगले चरण पर आगे बढ़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. इस दौरान ट्रंप ने नेतन्याहू की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें "युद्धकालीन प्रधानमंत्री" बताया और कहा कि उन्होंने असाधारण काम किया है. साथ ही कहा कि उन्‍होंने इजरायल को बेहद मुश्किल वक्‍त से बाहर निकाला है. साथ ही कहा कि यदि नेतन्‍याहू नहीं होते तो शायद आज इजरायल का अस्तित्‍व ही नहीं होता.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, "वे एक युद्धकालीन प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने असाधारण काम किया है. उन्होंने इजरायल को एक बेहद खतरनाक दौर से बाहर निकाला है."

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए शांति समझौते के ‘बहुत करीब'... जेलेंस्‍की से बैठक के बाद बोले ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने की नेतन्‍याहू की जमकर प्रशंसा

ट्रंप ने कहा, "अगर आप सच जानना चाहते हैं तो शायद इस समय इजरायल का अस्तित्व ही न होता. यह एक बहुत बड़ा बयान है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपके पास गलत प्रधानमंत्री होते तो इजरायल का अस्तित्व ही नहीं होता." इस दौरान उनके बगल में खड़े नेतन्याहू सिर हिलाकर मुस्कुराते नजर आए.

उन्होंने यह भी कहा कि गाजा युद्धविराम योजना के दूसरे चरण में जाने से पहले हमास को निशस्त्र होना होगा.

ये भी पढ़ें: डेडलाइन नहीं, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने पर ध्यान... जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप का बयान

ट्रंप के साथ ईरान पर बात कर सकते हैं नेतन्‍याहू

नेतन्‍याहू इस दौरान अमेरिका का ध्‍यान ईरान की ओर केंद्रित करने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसी खबरे हैं कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर नेतन्‍याहू अमेरिका द्वारा और हमले करने की बात कर सकते हैं.

Advertisement

ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई यह बैठक इस साल अमेरिका में दोनों नेताओं के बीच होने वाली पांचवीं बैठक है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को आशंका है कि इजरायल और हमास दोनों ही अपने युद्धविराम के दूसरे चरण को लागू करने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Unnao Rape Case में पीड़ित की मां-बहन ने खोल दी सेंगर की पोल! Kuldeep Senger Supreme Court Top News
Topics mentioned in this article