जापान के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर दो विमानों में टक्कर हो गई. इसके बाद वहां भीषण आग लग गई. हालांकि जापान एयरलाइंस के विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया है. उड़ान भरने वाले एक यात्री ने ये जानकारी साझा की है.
टीवी पर रनवे से विमान की जलती तस्वीरें दिखाए जाने के बाद यात्री विलियम मैनज़ियोन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हाय, मैं उस पर था. सभी लोग सुरक्षित हैं और वे हमें टर्मिनल पर ले जा रहे हैं."
यात्री मैनज़ियोन ने रनवे पर जलते हुए विमान की एक तस्वीर भी साझा की. हालांकि एनडीटीवी इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि वो विमान में था, लेकिन एक्स पर उसकी टाइमलाइन पर एक दिन पहले होक्काइडो के एक हवाई अड्डे पर खींची गई एक तस्वीर दिखाई गई है और हानेडा हवाईअड्डे से आने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्री विमान होक्काइडो के साप्पोरो हवाईअड्डे से आया था.
रनवे पर विमान में आग लगने के बारे में एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में, यात्री मैनज़ियोन ने कहा, "हर कोई सुरक्षित है, चालक दल ने पूरे विमान को जल्दी से खाली कर दिया था."
एयरपोर्ट पर ये घटना जापान में आए सिलसिलेवार भूकंपों के एक दिन बाद हुई है. भूकंप की वजह से करीब 50 लोगों की जान चली गई थी.
जिजी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि तटरक्षक विमान को भूकंप के बाद मध्य जापान में बचाव अभियान के लिए उड़ान भरनी थी.