सूरीनाम में खौफनाक वारदात: हमलावर ने अपने चार बच्‍चों सहित 9 लोगों की कर दी हत्‍या

सूरीनाम के मीरजोर्ग में एक शख्‍स ने चाकू से 9 लोगों की हत्‍या कर दी. मरने वाले में आरोपी के चार बच्‍चे भी शामिल हैं. इस घटना पर राष्‍ट्रपति सहित तमाम राजनीतिक दलों ने दुख जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सूरीनाम के मीरजोर्ग में एक व्यक्ति ने चाकू से हमले में नौ लोगों को मार डाला जिसमें उसके चार बच्चे भी शामिल थे.
  • घटना शनिवार शाम की है. आरोपी ने परिवार के साथ पड़ोसियों पर भी हमला किया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
  • पुलिस ने अभी तक हमले के कारणों का खुलासा नहीं किया है और इस मामले की जांच जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो के एक कस्‍बे में खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां पर एक शख्‍स ने चाकू से हमले में नौ लोगों की हत्‍या कर दी. इसमें उसके चार बच्‍चे भी शामिल हैं. स्‍थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

यह हमला शनिवार की शाम को मीरजोर्ग में हुआ. यह जगह सूरीनाम नदी के पार स्थित एक कस्बा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पड़ोसियों पर भी हमला किया. मृतकों में आरोपी के चार बच्चे भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: मृत पिता और बेहोश मां... 5 साल के बच्‍चे ने भीषण ठंड में रात भर की रखवाली, हैरान कर देगा ये मामला

सूरीनाम की राष्‍ट्रपति ने जताया दुख

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने अभी तक हमले का मकसद नहीं बताया है और जांच जारी है.

इन हत्याओं से पूरे देश सहम गया है. राजनीतिक दलों से जुड़े नेता और आम लोग हिंसा पर शोक जता रहे हैं. सूरीनाम की राष्‍ट्रपति जेनिफर सिमंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और दुख जताया है.

ये भी पढ़ें: हनीमून से मौत तक... पत्‍नी के बाद पति ने भी किया सुसाइड, जिंदगी और मौत से जूझ रही मां

Advertisement

उन्होंने फेसबुक पर कहा, "ऐसे समय में जब परिवार और दोस्तों को एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए, हमें दुनिया की एक और कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ रहा है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय कठिन समय में शक्ति, साहस और सांत्वना की कामना करती हूं."

अधिकारियों ने पीड़ितों या हमले से पहले की परिस्थितियों के बारे में कोई और जानकारी जारी नहीं की है. पुलिस ने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी साझा की जाएगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: बांग्लादेश में बिगड़े हालात, दीपू दास के परिजनों का बड़ा खुलासा | Yunus