इज़रायल- लेबनान के बीच हुआ "ऐतिहासिक समझौता", US की मध्यस्थता में बंटेगी समुद्री सीमा

अमेरिकी (US) राजदूत एमोस होशस्टीन (Amos Hochstein) ने इस महीने की शुरूआत में एक प्रस्ताव दिया था जिसे इज़रायल (Israel) ने मंजूर कर लिया था लेकिन लेबनान (Lebanon) को कुछ बदलाव चाहिए थे.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
"इस समझौते से इज़रायल की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी." : इज़रायल के प्रधानमंत्री याइर लैपिड

इज़रायल (Israel) ने मंगलवार को कहा है कि अमेरिका (US) की मध्यस्थता में लेबनान (Lebanon)  के साथ समुद्री सीमा को लेकर एक 'ऐतिहासिक समझौता" हो गया है. इस समझौते से दोनों देशों के लिए समुद्र में गैस उत्पादन आसान हो सकेगा. इन पड़ोसी देशों के बीच अभी भी तकनीकी तौर पर युद्ध जारी है, इस कारण अभी तक इनके बीच वार्ता किसी नतीजे तक नहीं पहुंची थी. दोनों देशों ने साल 2020 में वार्ता शुरू की थी लेकिन पिछले कुछ  हफ्तों में इसमें तेजी आई. दोनों देश समुद्र में मौजूद गैस के भंडारों से मुनाफा कमाना चाहते हैं. अमेरिकी राजदूत एमोस होशस्टीन (Amos Hochstein) ने इस महीने की शुरूआत में एक प्रस्ताव दिया था जिसे इज़रायल ने मंजूर कर लिया था लेकिन लेबनान को कुछ बदलाव चाहिए थे.  

इजरायल ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह लेबनान द्वारा मांगे गए बदलाव स्वीकारने को तैयार नहीं है. भले ही इससे डील हो या ना हो. लेकिन फिर भी बातचीत जारी रही. दोनों पक्षों ने बाद में इन आखिरी शर्तों को मान लिया है.   

इज़रायल के प्रधानमंत्री याइर लैपिड के दफ्तर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि, "इज़रायल और लेबनान ऐतिहासिक समझौते पर पहुंच गए हैं. इससे इज़रायल की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी." 

Advertisement

लेबनान के राष्ट्रपति भवन ने कहा कि प्रस्तावित दस्तावेज पर लेबनान भी संतुष्ट हो गया और उसने उम्मीद की है कि, "सीमा बंदी के बारे में जल्द से जल्द समझौते की घोषणा की जाएगी." 

Advertisement

लेबनान के मुख्य वार्ताकार, इलियास बोऊ साब ने कहा कि "आज हमें एक ऐसा उपाय मिला है जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हैं."

Advertisement

इस वार्ता में शामिल एक बड़े सूत्र ने बताया कि कारिश गैस फील्ड  (Karish gas field) पर सबसे बड़ा मतभेद था, इसे इज़रायल पूरी तरीके से अपनी सीमा का भाग बताता था और कहता था कि यह वार्ता का हिस्सा नहीं है.  

Advertisement

लेबनान ने इस कारिश गैस फील्ड पर आंशिक तौर से दावा किया था और इस इलाके में बड़ी पकड़ रखने वाले ईरान समर्थित आतंकी संगठन ने हिजबुल्ला समूह ने दावा किया था कि अगर इजरायल ने कारिश में प्रोडक्शन शुरू किया तो वह हमले करेगा. 

रविवार को लेबनान में लिस्टेड कंपनी एनर्जन ने कारिश को इजरायल से जोड़ने वाली पाइपलाइ की टेस्टिंग शुरू की, यह प्रोडक्शन शुरू करने से पहले का कदम है.  

अमेरिका ने इसे लेकर अभी दस्तावेज़ सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन प्रेस में लीक हुई इसकी शर्तों के अनुसार, कारिश फील्ड इजरायल के कब्जे में होगा लेकिन दूसरा संभावित गैस फील्ड काना का बंटवारा होगा, लेकिन इसका दोहन लेबनान के नियंत्रण में होगा.  

फ्रांस की कंपनी टोटाल को काना फील्ड में गैस ढूंढने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा और इज़रायल को भविष्य की कमाई का एक हिस्सा मिलेगा.  
 

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police
Topics mentioned in this article