सीरिया में हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह का एक और आतंकवादी मारा गया, इजरायली सेना ने किया दावा

सीरिया ने बार-बार हमलों की निंदा की है और इसे अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया है. वहीं, इजरायल ने कहा है कि उसकी कार्रवाई का उद्देश्य "अपनी सीमाओं" के पास ईरानी और ईरान से संबंधित बलों की घुसपैठ को रोकना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इजरायल की सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में हवाई हमला किया है, जिसमें हिजबुल्लाह का एक आतंकवादी मारा गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार को एक बयान में इजरायली सेना ने दावा किया है कि सीरिया में हिजबुल्लाह के "गोलान आतंकवादी नेटवर्क" में एक आतंकवादी अदहम जहौत को मार गिराया गया है.

सेना ने उसकी भूमिका के बारे में कहा कि जाहौत ने सीरियाई स्रोतों से जानकारी प्राप्त की. हिजबुल्लाह ने सीरियाई मोर्चे पर एकत्रित खुफिया जानकारी को गोलान हाइट्स में इजरायल के खिलाफ अभियान में मदद के लिए प्रसारित किया. सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने हाल ही में बताया था कि इजरायल द्वारा किए जा रहे एयर स्ट्राइक में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी. इजरायल के अनुसार, ये हमले ईरान और हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं.

सीरिया ने बार-बार हमलों की निंदा की है और इसे अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया है. वहीं, इजरायल ने कहा है कि उसकी कार्रवाई का उद्देश्य "अपनी सीमाओं" के पास ईरानी और ईरान से संबंधित बलों की घुसपैठ को रोकना था.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल ने हमला किया था. इस हमले में सात लोगों की मौत के साथ 11 अन्य घायल हो गए थे. यह हमला एक इमारत को निशाना बनाकर किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra