"वह सबसे अच्छे इंसान..." डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ

ट्रंप ने फ्लैगरेंट पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की, जिसे बुधवार को अपलोड किया गया. उन्होंने कहा, "मोदी, भारत. वह मेरे दोस्त हैं. वह सबसे अच्छे इंसान हैं." 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें "सबसे अच्छा इंसान" बताया और कहा कि वह "उनके दोस्त हैं."

ट्रंप ने फ्लैगरेंट पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की, जिसे बुधवार को अपलोड किया गया. उन्होंने कहा, "मोदी, भारत. वह मेरे दोस्त हैं. वह सबसे अच्छे इंसान हैं." 

एंड्रयू शुल्ज और आकाश सिंह द्वारा होस्ट किए गए फ्लैग्रेंट पॉडकास्ट में बोलते हुए, ट्रम्प ने विश्व नेताओं के अपने मूल्यांकन के बारे में खुलकर बात की. "मोदी (भारत), वह मेरे दोस्त हैं और सबसे अच्छे इंसान भी हैं. प्रधानमंत्री के रूप में उनके नियुक्त होने से पहले, भारत बहुत अस्थिर था. बाहर से वह बिल्कुल पिता समान दिखते हैं."

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की 2019 की ऐतिहासिक "हाउडी मोदी" कार्यक्रम के लिए अमेरिका यात्रा को याद किया, जो ह्यूस्टन, टेक्सास में हुआ था, जहां उन्होंने एनआरजी स्टेडियम में भारतीय-अमेरिकियों की एक बड़ी भीड़ को संबोधित किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri Masjid: Humayun Kabir ममता के अभेद किले में सेंध लगा पाएंगे?