"इजरायल हमास की मांगों पर सहमत नहीं होगा.": प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

बंधकों की रिहाई के लिए चल रही बातचीत और बढ़ती मांगों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनका देश गाजा में युद्ध खत्‍म करने की हमास की मांग मंजूर नहीं करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजा से हटने की हमास की मांग मंजूर नहीं कर सकते : नेतन्याहू 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को जोर देकर कहा कि कोई भी दबाव इज़रायल को रोक नहीं पाएगा. नेतन्याहू ने कहा, "अगर इजराइल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो इजराइल अकेला खड़ा होगा." यरूशलेम में याद वाशेम स्मारक पर होलोकॉस्ट स्मरण दिवस समारोह (Holocaust Remembrance Day ceremony ) में बोलते हुए, उन्होंने अफसोस जताया कि जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजियों ने छह मिलियन यहूदियों को मार डाला, हमारे लोग "उन लोगों के सामने पूरी तरह से रक्षाहीन थे जो हमारा विनाश चाहते थे. आज, हम फिर से हमारे विनाश पर आमादा दुश्मनों का सामना कर रहे हैं.''

मौके पर एक खाली पीली कुर्सी भी रखी गई थी. जो कि गाजा में हमास द्वारा अभी भी बंधक बनाए गए इजरायल बंधकों का प्रतिनिधित्व कर रही थी.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा "मैं दुनिया के नेताओं से कहता हूं, कोई भी दबाव, किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच का कोई भी निर्णय, इज़रायल को अपनी रक्षा करने से नहीं रोकेगा."

उन्होंने कहा, आलोचना "हमारे द्वारा किए गए कार्यों के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है क्योंकि हमारा अस्तित्व है... क्योंकि हम यहूदी हैं." उन्होंने कहा, "आप हमारे हाथों को जंजीर में नहीं बांधेंगे...इजरायल जीत तक मानवीय बुराई से लड़ना जारी रखेगा... हम अपने नरसंहारक दुश्मनों को हरा देंगे."

Advertisement

गाजा से हटने की हमास की मांग मंजूर नहीं कर सकते : नेतन्याहू 

बंधकों की रिहाई के लिए चल रही बातचीत और बढ़ती मांगों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनका देश गाजा में युद्ध खत्‍म करने की हमास की मांग मंजूर नहीं करेगा. बीबीसी के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा, "हम ऐसे हालात कबूल करने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसमें हमास बटालियन अपने बंकरों से बाहर आती हैं, गाजा पर फिर से कब्‍जा कर लेती हैं, अपने सैन्य बुनियादी ढांचे फिर से बनाती हैं और दक्षिण के शहरों में रहने वाले इजरायल के नागरिकों को धमकी देने के लिए वापस आती हैं." उन्होंने दोहराया, "इजरायल हमास की मांगों पर सहमत नहीं होगा."

Advertisement

बता दें इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा में ये युद्ध शुरू हुआ है. हमले के दौरान हमास ने लगभग 250 इजरायल के लोगों बंधकों बना लिया था. इज़रायल का अनुमान है कि 128 लोग अभी भी गाजा में बंदी हैं, जिनमें से 35 मारे गए हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Smartphone Leaks जिन्होंने Technology की दुनिया में तूफान ला दिया | Gadgets 360 With TG