इजराइल सायरन बजते ही भागते नजर आये लोग, देखें वीडियो

Hamas attack on Israel: वीडियो में दिखाया गया है कि हवाई हमले के सायरन बजते ही लोग छिपने के लिए भाग रहा हैं. जब मिसाइल हमलें की चेतावनी जारी की गई तो कई पत्रकार जमीन पर लेट गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इजराइल में घातक हमलों की पहली बरसी पर इजराइल पर फिर से मिसाइलें दागी गईं, जिसके बाद तेल अवीव सहित पूरे मध्य इजराइल में हवाई हमले का सायरन बजने लगा. वीडियो में दिख रहा है कि सायरन के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. हमास की ओर से किए गए हमलों में मारे गए लोगों की याद में पूरे इजराइल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किए गए थे. वीडियो में दिखाया गया है कि हवाई हमले के सायरन बजते ही लोग छिपने के लिए भाग रहा हैं. जब मिसाइल हमलें की चेतावनी जारी की गई तो कई पत्रकार जमीन पर लेट गए.

एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि एक मॉल में लोग हवाई मिसाइल हमले के बाद जान बचाने के लिए भाग रहे थे. आईडीएफ ने उन स्थानों का नक्शा भी साझा किया जहां सायरन बजा था.

Advertisement
Advertisement

मिसाइल हमले के बाद मध्य इजराइल का लगभग हर स्थान खतरे में था. बता दें कि इजराइल मिलाइल हमलों को बड़ी ही सटीकता के साथ रोक लेता है. आयरन डोम सिस्टम इजरायल पर हुए हमलों के नाकाम कर देता है.

Advertisement

7 अक्टूबर, 2023 का हमला इजरायल के लिए बड़ा झटका था. होलोकॉस्ट के बाद एक ही दिन में यहूदी लोगों पर हुआ यह सबसे घातक हमला था. इसमें करीब 1200 इजरायलियों की मौत हो गई, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया. इजरायली हमलों की वजह से गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah