"ग्राउंडब्रेकिंग माइलस्टोन" : ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने पर बोले जो बाइडेन

बाइडेन ने अप्रवासी भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए कहा, " कंजरवेटिव पार्टी (सुनक) के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है. मुझे लगता है, कल वह राजा से मिलने जाएंगे. ये बहुत आश्चर्यजनक. साथ ही एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का चुनाव "बहुत आश्चर्यजनक" और "ग्राउंडब्रेकिंग माइलस्टोन" है. व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में सोमवार को अपने संबोधन में, राष्ट्रपति ने कहा कि रोशनी का त्योहार एक सीख है कि हम में से प्रत्येक के पास अंधेरे को दूर करने और दुनिया में प्रकाश लाने की शक्ति है.

 उन्होंने कहा, " यह एक विकल्प है. और हम हर दिन इस विकल्प को बनाते हैं. यह हमारे जीवन में और इस देश के जीवन में सच है, खासकर लोकतंत्र के जीवन में, चाहे यहां अमेरिका में या भारत में परिवारों के लिए जहां आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं."

उन्होंने कहा, "और क्यों ना वो यूनाइटेड किंगडम है, जहां आज ही हमें खबर मिली है कि ऋषि सुनक अब प्रधान मंत्री हैं." ये बातें बाइडेन ने 200 से अधिक लोगों के बीच कहा, जिनमें भारतीय अमेरिकी भी शामिल हैं. 

बाइडेन ने अप्रवासी भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए कहा, " कंजरवेटिव पार्टी (सुनक) के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है. मुझे लगता है, कल वह राजा से मिलने जाएंगे. ये बहुत आश्चर्यजनक. साथ ही एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. और यह मायने रखता है. बहुत मायने रखता है." 

ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं. अब उनके सामने अपने पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस के हार मानने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर राष्ट्र को चलाने की चुनौती है. 42 साल की उम्र में, वह पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के और भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं.

यह भी पढ़ें - 
-- झारखंड : चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ रेप मामले में पुलिस को दो और आरोपियों की तलाश
-- ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए पीएम, भारतवंशी को UK के शीर्ष पद पर पहुंचने का मिला गौरव

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article