21 days ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां पहुंच गए हैं. यह एक दशक में मोदी की कनाडा की पहली यात्रा है, प्रधानमंत्री इस दौरान विश्व के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी तथा नवाचार सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर साइप्रस से सोमवार शाम (स्थानीय समयानुसार) कनाडा पहुंचे. कनैनिस्किस में 16-17 जून को शिखर सम्मेलन होना है और यह जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी बार भागीदारी है.

विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में कहा था, ‘‘शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा संबंध और क्वांटम-संबंधी मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.''

‘ग्रुप ऑफ सेवन' (जी-7) दुनिया की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं - फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा तथा यूरोपीय संघ का एक अनौपचारिक समूह है. इसके सदस्य वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हर साल जी-7 शिखर सम्मेलन में मिलते हैं. विश्व की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल भारत को पिछले कुछ वर्षों से नियमित रूप से जी-7 शिखर सम्मेलन के संपर्क सत्र में आमंत्रित किया जाता रहा है.

LIVE UPDATES:

Jun 17, 2025 13:59 (IST)

जी 7 देशों के सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय बैठकों में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी ऐसे समय पर जी7 देशों को संबोधित करेंगे, जब देश दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और मौजूदा समय में भारत 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है. इसके अलावा पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री का 2015 के बाद यह पहला पहला कनाडाई दौरा है.

Jun 17, 2025 09:56 (IST)

प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे

प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. यह सम्मेलन भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के एक महीने बाद हो रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था,

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी को कार्नी द्वारा दिया गया आमंत्रण, नयी सरकार की भारत के साथ संबंधों को सुधारने की मंशा का संकेत है जो खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद सबसे खराब स्थिति में पहुंच गए थे।

Jun 17, 2025 09:53 (IST)

ईरान-इजरायल युद्ध पर G-7 का साझा बयान

Jun 17, 2025 09:20 (IST)

G-7 Summit LIVE: कनाडा पीएम से मिलेगे मोदी करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी G-7 Summit में शामिल होने के लिए आज कनाडा पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार कल सुबह पीएम मोदी और कनाडा के पीएम के बीच मुलाकात होगी.

Jun 17, 2025 08:54 (IST)

कैलगरी पहुंचते ही पीएम ने किया पोस्ट, कहा- महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंच गया हूं. शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं से मुलाकात करूंगा और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करूंगा. वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं पर भी जोर दूंगा."

Jun 17, 2025 07:41 (IST)

"कनाडा के प्रधानमंत्री भारत से संबंध बेहतर बनाना चाहते हैं"

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करने पर पूर्व कनाडाई मंत्री उज्जल दोसांझ ने कहा, "मार्क कार्नी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह कनाडा-भारत संबंधों को फिर से बेहतर बनाना चाहते हैं.

Advertisement
Jun 17, 2025 07:24 (IST)

"विश्व मंच पर भारत के महत्व को दर्शाता है"

जी7 के लिए पीएम मोदी की कनाडा यात्रा पर, कनाडा में कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त चिन्मय नाइक ने कहा, "भारतीय पीएम को कनाडाई पीएम मार्क कार्नी द्वारा आउटरीच अतिथि देश के रूप में जी7 शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह लगातार छठी बार है जब भारत अतिथि देश के रूप में जी7 में आ रहा है, जो आज विश्व मंच पर भारत के महत्व को दर्शाता है.

Jun 17, 2025 07:21 (IST)

जोरदार तरीके से हुआ पीएम का स्वागत

Advertisement
Jun 17, 2025 07:06 (IST)

नया अध्याय, प्रधानमंत्री मोदी की कनाडा यात्रा पर हरीश काउंसलर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. ऑकग्रो ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और सीईओ हरीश कंसल ने कहा कि यह यात्रा कनाडा-भारत संबंधों में एक नया अध्याय खोलेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की उत्तरी अमेरिका के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र अल्बर्टा की यात्रा को भारत-कनाडा संबंधों में एक "बिल्कुल नया अध्याय" बताया है.

Jun 17, 2025 06:32 (IST)

ट्रम्प जी7 शिखर सम्मेलन से पहले ही चले गए

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इजरायल-ईरान युद्ध के कारण सोमवार रात को ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही चले जाएंगे, क्योंकि उन्होंने तेहरान के निवासियों को भागने की चेतावनी दी थी. 

Advertisement
Jun 17, 2025 06:28 (IST)

पीएम मोदी के कनाडा यात्रा पर डैनियल बोर्डमैन ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा पर कनाडा के पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने कहा कि खालिस्तान पर कार्रवाई और भारत के साथ व्यापार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. कनाडा का हर दूसरे देश के साथ व्यापार इसी बात से जुड़ा हुआ है. मान लीजिए कि आपके बंदरगाहों में एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है और आपके देश में रसद चला रहा है, जैसे खालिस्तानी ट्रक उद्योग के माध्यम से ड्रग्स चलाते हैं. उस स्थिति में, यह आर्थिक और व्यापार के लिहाज से एक वास्तविक समस्या है. अगर कनाडा विश्व मंच पर एक खिलाड़ी बनना चाहता है, तो हमें खालिस्तान के बारे में कुछ करने की जरूरत है क्योंकि ये लोग कनाडा के सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं और इसकी बड़ी आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ रही है. हमारे सिस्टम में उनकी भागीदारी उन देशों में हमारी विश्वसनीयता को कम करेगी जो हमारे साथ व्यापार करना चाहते हैं.

Jun 17, 2025 06:13 (IST)

भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य अनिल मेहरोत्रा ​​ने कहा ने क्या कहा?

Advertisement
Jun 17, 2025 06:13 (IST)

भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य अनिल मेहरोत्रा ​​ने कहा ने क्या कहा?

Jun 17, 2025 06:09 (IST)

जी7 आउटरीच सत्र को संबोधित करेंगे PM मोदी

कनाडा में अपने 23 घंटे के प्रवास के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को जी7 आउटरीच सत्र को संबोधित करेंगे और मंगलवार शाम को क्रोएशिया के लिए रवाना होने से पहले मेजबान कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी सहित द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Topics mentioned in this article