पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का छलका दर्द, बोले- 'हमारी बात ही नहीं सुनी गई'

पूर्व पाकिस्तानी पीएम Imran Khan ने Toshakhana case में 17 साल की सजा के बाद देशव्यापी PTI protest का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनकी दलील नहीं सुनी गई और Pakistan political crisis गहराता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Imran Khan Latest News: पाकिस्तान की सियासत में हलचल तेज हो गई है. आदियाला जेल में बंद पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनाए गए फैसले में उनकी दलील सुनी ही नहीं गई.

जेल से उठी आवाज

तोशाखाना-II मामले में कोर्ट ने इमरान खान को 17 साल की सजा सुनाई. इसके बाद उन्होंने अपने वकील के जरिए संदेश भेजा कि पूरे देश को अपने अधिकारों के लिए उठना होगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला बिना सबूत और कानूनी प्रक्रिया के जल्दबाजी में दिया गया है.

परिवार और नेताओं का गुस्सा

इमरान खान की बहन अलीमा खान ने फैसले को "पहले से लिखी स्क्रिप्ट" बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग इन मामलों के पीछे हैं, वे समझदार नहीं हैं. वहीं, PTI नेता उमर अयूब ने इसे "कंगारू कोर्ट" का फैसला करार दिया और कहा कि पाकिस्तान में कानून का राज खत्म हो गया है.

सोशल मीडिया पर संदेश

जेल में होने के कारण इमरान खान खुद सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं कर सकते. उनके वकील ने बताया कि उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को सड़क पर आंदोलन की तैयारी करने का संदेश भेजा है.

ये भी पढ़ें- फोन उठाते ही Hello क्यों बोलते हैं लोग, क्या टेलीफोन के आविष्कारक की गर्लफ्रेंड है वजह? रोचक तथ्य

कानूनी टीम की दलील

इमरान खान ने कहा कि उनकी कानूनी टीम की बात नहीं सुनी गई. उन्होंने जोर देकर कहा कि न्याय के बिना आर्थिक विकास संभव नहीं है और कानूनी समुदाय को आगे आना होगा.

Advertisement

PTI का बयान

पार्टी ने सजा को "असंवैधानिक, अवैध और राजनीतिक बदले का सबसे बुरा रूप" बताया. बयान में कहा गया कि यह सजा सिर्फ इमरान खान की जेल अवधि बढ़ाने और डरे हुए सत्ताधारी गुट को राहत देने की कोशिश है.

ये भी पढ़ें- इंडिया बनाम पाक AQI! दिल्ली के मुकाबले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कितना है प्रदूषण?

विरोध का ऐलान

PTI नेताओं ने कहा कि मौजूदा हालात में विरोध के अलावा कोई रास्ता नहीं है. असद कैसर ने कहा कि यह विरोध शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक होगा. पार्टी ने साफ कर दिया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BSF Ex-Agniveer Quota: BSF में पूर्व अग्निवीरों को बड़ी राहत, कांस्टेबल भर्ती में 50% कोटा तय