पाकिस्‍तान : पूर्व PM इमरान खान और उनकी पत्‍नी को 'गैरकानूनी निकाह' के लिए सुनाई गई 7-7 साल की जेल की सजा

इमरान खान और बुशरा बीवी पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और फैसला सुनाए जाने के समय दोनों अदालत कक्ष में मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इमरान खान के खिलाफ यह तीसरा फैसला है, जो उनके खिलाफ गया है. (फाइल)
इस्‍लामाबाद :

पाकिस्‍तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी को सात-साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई है. उनकी पार्टी पाकिस्‍तान तहरीए ए इंसाफ ने कहा कि कोर्ट ने 2018 में हुई दोनों की शादी को कानून का उल्‍लंघन बताते हुए फैसला सुनाया है. पिछले कुछ वक्‍त से इमरान खान के सितारे गर्दिश में हैं. इस सप्‍ताह विवादों में घिरे पूर्व प्रधानमंत्री  के लिए यह तीसरा फैसला है, जो उनके खिलाफ गया है. यह फैसला पाकिस्‍तान में होने वाले आम चुनावों से पहले आया है.

‘जियो न्यूज' की खबर के अनुसार, “शुक्रवार को रावलपिंडी के अदियाला जेल परिसर के अंदर 14 घंटे तक मामले की सुनवाई के एक दिन बाद वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कुदरतुल्ला ने आज फैसला सुनाया.”

खबर में कहा गया है कि दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और फैसला सुनाए जाने के समय खान और बुशरा दोनों अदालत कक्ष में मौजूद थे.

Advertisement

इमरान खान को गुरुवार को होने वाले आम चुनाव लड़ने से भी रोक दिया गया है. इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं और हाल ही में उन्‍हें सरकारी संवदेनशील गोपनीय दस्तावेज को सार्वजनिक करने को लेकर 10 साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं तोषाखाना मामले में सरकारी उपहारों को अपने पास रखने के लिए 14 साल की सजा सुनाई गई थी. 

Advertisement

'इद्दत' की अवधि पूरा नहीं करने का आरोप 

यह मामला बुशरा के पहले पति खावर मनेका ने दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बुशरा ने दो विवाहों के बीच अनिवार्य अंतराल यानी ‘इद्दत' की इस्लामी प्रथा का उल्लंघन किया है. मनेका ने बुशरा बीबी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान पर शादी से पहले व्यभिचारी संबंध में होने का आरोप भी लगाया था. 

Advertisement

पिछले साल 5 अगस्‍त को किया गया था गिरफ्तार 

इमरान खान को पाकिस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा दायर तोषाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के बाद पिछले साल पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, तब से वह जेल में बंद हैं. उन्हें पहले अटक जेल में रखा गया था और बाद में अदियाला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Explainer : क्‍या है पाकिस्तान का साइफर मामला? जिसे लेकर पूर्व PM इमरान खान पर कसा जा रहा शिकंजा
* पाकिस्तान ने ईरान पर किया हमला, जानें क्यों दोनों देश कर रहे हैं एक-दूसरे पर हमले, 10 बड़ी बातें
* ईरान ने पाकिस्तान पर दागी मिसाइलें, बलूची आतंकी समूहों को बनाया निशाना, बौखलाए PAK ने दी चेतावनी

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Breaking News: PCB को बड़ा झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी