विदेशी पर्यवेक्षकों ने बांग्लादेश चुनाव को बताया स्वतंत्र और निष्पक्ष

एक ऑस्ट्रेलियाई पर्यवेक्षक शौकत मोसेलमाने ने कहा, ‘‘चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र रही. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ सारा काम किया गया.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ढाका:

अमेरिका, कनाडा, रूस, इस्लामिक सहयोग संगठन( ओआईसी) और अरब की संसद सहित विदेशी पर्यवेक्षकों ने बांग्लादेश में हाल ही में संपन्न आम चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करार दिया है.

पर्यवेक्षकों ने बांग्लादेश में चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा की. हालांकि उनमें से एक ने कार्यवाहक सरकार के अधीन चुनाव कराए जाने को लोकतंत्र विरोधी बताया. मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने एक स्वतंत्र कार्यवाहक सरकार के मातहत चुनाव कराने की मांग की थी लेकिन सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया. इसके बाद बीएनपी ने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया था.

एक ऑस्ट्रेलियाई पर्यवेक्षक शौकत मोसेलमाने ने कहा, ‘‘चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र रही. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ सारा काम किया गया.''

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस' ने पूर्व अमेरिकी कांग्रेस सदस्य जिम बेट्स के हवाले से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चुनाव बेहद शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हुये.''

विपक्ष के बहिष्कार के बीच सरकार ने चुनावों का निरीक्षण करने के लिए भारत और अन्य बहुपक्षीय संगठनों से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया था. पर्यवेक्षकों ने ढाका और उसके आसपास के जिलों के साथ-साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा भी किया.

‘अमेरिकन ग्लोबल स्ट्रेटेजीज' के सीईओ अलेक्जेंडर बी ग्रे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘मैंने खुद मौके पर जाकर देखा कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया. इससे मतदाताओं, मतदान कर्मचारियों और अन्य लोगों में भी खासा उत्साह था.''

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत हासिल की है और उनकी पार्टी अवामी लीग ने 300 सीट वाली संसद में 223 सीट जीत ली हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट : EVs बनाने वाली कंपनियों को लुभाने की होगी कोशिश, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता! 12 राज्यों से सब-वैरिएंट जेएन.1 के 682 मामले आए सामने

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hindenburg Case में SEBI की Clean Chit पर बोले Gautam Adani, कहा- 'जो हम कहते थे उस पर SEBI की मुहर'
Topics mentioned in this article