न्यूयाॅर्क में तूफान 'इडा' के कारण भीषण बाढ़, गवर्नर ने की आपातकाल की घोषणा

न्यूयाॅर्क (New York) की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को आपातकाल (Emergency) की घोषणा की है. भीषण बाढ़ और भारी बारिश से गुरुवार को कई इलाकों में पानी भर गया. तूफान इडा (Hurricane Ida) ने अमेरिका के पूर्वाेत्तर के राज्यों में कहर बरपाया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तूफान इडा ने व्यापक पैमाने पर न्यूयाॅर्क को प्रभावित किया है.
न्यूयाॅर्क:

न्यूयाॅर्क (New York) में भीषण बाढ़ (Flood) और भारी बारिश से गुरुवार को कई इलाकों में पानी भर गया. तूफान इडा (Hurricane Ida) ने अमेरिका के पूर्वाेत्तर के राज्यों में कहर बरपाया है. जिसके चलते एयरपोर्ट बंद हो गए हैं और न्यूयाॅर्क और पड़ोसी न्यूजर्सी में आपातकाल की घोषणा की गई है. सप्ताह के आखिर में लुसियाना से इडा तूफान टकराया था, जिसके कारण भीषण बाढ़ और चक्रवात के चलते काफी नुकसान हुआ था. न्यूयाॅर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को आपातकाल (Emergency) की घोषणा की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं आज रात के तूफान से प्रभावित न्यूयाॅर्क के लोगों की मदद करने के लिए आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रही हूं,' 

तूफान ने जाते-जाते अमेरिका की वित्तीय और आर्थिक राजधानी को बड़े पैमाने पर बाढ़ से प्रभावित किया है, जिससे ब्रुकलिन और क्वींस जैसे इलाके जलमग्न हो गए हैं. 

ब्रिटिश सैनिक वापस वतन पहुंचे, अफगानिस्तान में ब्रिटेन का 20 साल लंबा सैन्य अभियान खत्म

न्यूयाॅर्क शहर के आपातकालीन अधिसूचना निकाय ने कहा, 'अभी आश्रय लें, आश्रय नहीं लेने वाले लोगों के लिए उड़ता हुआ मलबा खतरनाक होगा, निचली मंजिल पर जाएं और खिड़कियों से दूर रहें.'

Advertisement

इसके साथ ही नजदीकी नेवार्क, लागार्डिया और जाॅन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से विमानों की सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. बाढ़ ने मैनहट्टन, ब्रोंक्स और क्वींस सहित महानगर की प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया है. 

Advertisement

शहर में बाढ़ की आकस्मिक चेतावनी  जारी की गई थी और लोगों से ऊंची जगह पर जाने के लिए कहा गया था. 

अमेरिकी की राजधानी से करीब 50 किमी दूर अन्नापोलिस में चक्रवात के कारण पेड़ टूटकर गिर गए और बिजली के खंभे भी जमीन पर गिर पड़े.  मैरीलैंड में बाढ़ ने एक 19 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली. बुधवार को एक इमारत में पानी भरने से एक व्यक्ति लापता हो गया. जिसके बाद इडा से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article