सीबीएस लॉस एंजिल्स ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में एक बाइकर्स बार में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. गोली लगने से घायल हुए छह लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटायर्ड लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर द्वारा बार में गोलीबारी की गई.
ये भी पढ़ें- ब्रिक्स समूह की एक मुद्रा होने पर सहमति के दिख नहीं रहे आसार
कुक कॉर्नर नामक बाइकर्स बार में हुई गोलीबारी
सीबीएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि गोलीबारी ट्रैबुको कैन्यन में कुक कॉर्नर नामक बाइकर्स बार में हुई. ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, हमलावर की मौत हो गई है. फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रिक्स के विस्तार का भारत पूरा समर्थन करता है : प्रधानमंत्री मोदी
Featured Video Of The Day
'अच्छे इरादों के साथ काम करने की दी गई थी मंजूरी', USAID फंडिंग विवाद पर क्या-कुछ बोले S Jaishankar