इस देश में H5N1 वायरस का एक भी केस नहीं, फिर भी सभी नागरिकों को लगेगी एंटी बर्ड फ्लू वैक्सीन

इंसानों के H5N1 से संक्रमित होने के मामले इससे पहले कंबोडिया, चिली, चीन, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूके समेत कई देशों में आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत में H5N1 वायरस अमेरिका की गायों में फैला था.

Advertisement
Read Time: 4 mins
H
हेलसिंकी:

यूरोपीय देश फिनलैंड देश के नागरिकों पर एंटी बर्ड फ्लू वैक्सीनेशन शुरू करने जा रहा है. ऐसा करने वाला यह पहला देश होगा. वैक्सीनेशन की शुरुआत अगले हफ्ते से होगी. गौर करने वाली बात ये हैं कि नॉर्डिक देशों में शामिल फिनलैंड (Finland Anti Bird Flu Vaccination) में अभी तक किसी इंसान के बर्ड फ्लू (H5N1)वायरस से संक्रमित होने का मामला नहीं आया है. लेकिन सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और फार्मों से बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने जा रही है.

H5N1 वायरस को आम भाषा में बर्ड फ्लू के नाम से जाना जाता है. यह दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहा है. बर्ड फ्लू कई महीनों से जानवरों की दुनिया में एक बड़े प्रकोप का कारण बन रहा है. इंसानों के  H5N1 से संक्रमित होने के मामले इससे पहले कंबोडिया, चिली, चीन, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूके समेत कई देशों में आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत में H5N1 वायरस अमेरिका की गायों में फैला था. तब कई डेयरी स्टाफ इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. एक्सपर्टस का कहना है कि अगर वायरस में म्यूटेशन हुआ, तो ये कोरोना वायरस से भी खतरनाक हो सकता है. हालांकि, उनमें संक्रमण के लक्षण हल्के थे.

बर्ड फ्लू से कैसे बचा जा सकता है? यहां Bird Flu के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब हैं, हर किसी होने चाहिए पता

Advertisement

लगाई जाएंगी 10000 वैक्सीन की डोज
फिनलैंड में अगले हफ्ते हाई रिस्क वाले वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि 10000 वैक्सीन की डोज मंगाई गई हैं. कम से कम एक हफ्ते के गैप के बाद वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे.

Advertisement

किन्हें लगेगी वैक्सीन?
यह वैक्सीन 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के उन लोगों को दिया जाएगा, जो जानवरों के साथ मिलकर काम करते हैं. यानी पोल्ट्री और फर फार्म वर्कर्स को एंटी बर्ड फ्लू की वैक्सीन लगाई जाएगी. लोग सैंक्चुयरी में जंगली पक्षियों की देखभाल करते हैं या खेतों में काम करते हैं, बूचड़खानों और पशु आवासों की सफाई करते हैं, उन्हें भी डोज दी जाएगी.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा है कि अगर किसी मानव संक्रमण का पता चलता है, तो व्यक्ति के करीबी संपर्कों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement

यूरोपीय संघ के 15 देशों के लिए भेजे जाएंगे 4 करोड़ डोज
न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 देशों में वैक्सीनेशन के लिए यूरोपीय संघ के कैंपेन के हिस्से के रूप में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी सीएसएल सेकिरस 4 करोड़ वैक्सीन डोज भेजेगा. 

क्या दुनिया पर मंडरा रहा है एक और महामारी का खतरा! एक्पर्ट्स ने H5N1 वायरस पर क्यों चेताया? जानें कितना खतरनाक हो सकता है बर्ड फ्लू

इस वैक्सीन की क्या होगी खासियत?
फिनलैंड के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में वायरस पर H5 प्रोटीन को टारगेट करने वाली एक वैक्सीन पेश की जाएगी. इसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि यह संभवत H5N1 संक्रमण के खिलाफ अच्छा काम करेगा.

US में भी जल्द शुरू होगा एंटी बर्ड फ्लू वैक्सीनेशन
अमेरिका में बर्ड फ्लू वैक्सीन के कुल 38 लाख डोज गर्मियों के अंत तक आ जाएंगे. हालांकि, वैक्सीनेशन की अभी कोई योजना नहीं है. अमेरिका के कृषि विभाग की रिपोर्ट है कि 12 राज्यों में 118 डेयरी गाय चरवाहों ने H5N1 मामलों की पुष्टि की है. इनमें से 3 मानव मामले संक्रमित मवेशियों के सीधे संपर्क वाले लोगों में थे. उन्हें आंखों में सूजन और श्वसन संबंधी लक्षणों का अनुभव हुआ. इतने मामले आने के बाद भी CDC (Centers for Disease Control and Prevention) का कहना है कि मनुष्यों के लिए जोखिम कम है.

चमगादड़ या चूहे नहीं ये जीव फैलाते हैं सबसे अधिक वायरस, इस तरह बनते हैं खुद के लिए ही खतरा