US : भयानक आग से जंगल में तबाही, 6000 लोगों को निकाला गया, देखें ये तस्वीरें :-

अमेरिका (US) के कैलिफोर्निया (California) में जंगल की आग (Wildfire) कई हजार एकड़ में फैल गई और इसके कारण लोगों को वहां से बचा कर निकालना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका (US) के जंगलों (Forest) में लगी भयावह आग (Fire) (तस्वीर AFP)

1. लाखों अमेरिकी रिकॉर्ड तोड़ पारे का सामना पहले ही कर रहे हैं और जंगल में लगी आग के कारण यह पारा और बढ़ जाएगा. ( तस्वीर AFP) 
2. करीब 2000 फायरफाइटर 17 हैलीकॉप्टर्स की मदद से जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. ( तस्वीर AFP) 

 

3. योसेमिते नेशनल पार्क (Yosemite National Park)  में शुक्रवार को यह आग भड़क उठी थी. कैलिफॉर्निया के जंगलात विभाग और अग्नि सुरक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा. ( तस्वीर AFP) 

4. इस आग ने दो दिन में ही 14,200 एकड़ जंगल स्वाहा कर दिए हैं और अब तक इसे बिल्कुल भी बुझाया नहीं जा सका है. साथ ही यह भी कहा गया कि कम ह्यूमि़डिटी के साथ गर्मी से आग बुझाने के प्रयास में मुश्किलें आ सकती हैं  ( तस्वीर AFP)

5. जंगलात विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अत्यधिक सूखे जैसी कंडीशन्स के कारण हालात और बिगड़े हैं. ( तस्वीर AFP) 
  
6. अधिकारी इस आग को "विस्फोटक" बता रहे हैं. इस आग से हर तरफ राख है, बर्बाद हुए वाहन हैं और जले हुए घरों के अवशेष हैं. इसके कारण आग के रास्ते में आने वाले घरों के लोगों को बचा कर बाहर निकाला जा रहा है.  आग से बचा कर 6,000 लोगों को निकाला गया है.  ( तस्वीर AFP) 
Featured Video Of The Day
UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज
Topics mentioned in this article