पिता गया ड्यूटी पर इधर मां ने 3 बच्चों की बेरहमी से कर दी हत्या, सऊदी अरब का ये मामला हैरान कर देगा

मामला सामने आने के बाद सऊदी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सऊदी अरब के अल खोबर से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल हैदराबाद के टोली चौकी इलाके की एक महिला ने पहले अपने तीन बेटों की बेरहमी से हत्या की, फिर खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया. आरोपी महिला का नाम सैयदा हुमेरा अमरीन है, जो मोहम्मदी लाइंस (एमडी लाइंस), हैदराबाद की रहने वाली है.

वारदात के समय पिता घर पर नहीं थे

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सैयदा हुमेरा अमरीन ने अपने बच्चों को घर के बाथटब में डुबोकर मार डाला. मृतकों में उसके सात साल के जुड़वां बेटे, सादिक अहमद और आदिल अहमद, और उसका सबसे छोटा बेटा यूसुफ अहमद शामिल हैं. वारदात के समय बच्चों के पिता मोहम्मद शाहनवाज काम पर गए हुए थे. जब वो घर लौटे तो उन्होंने बच्चों के शव देखे. उन्होंने तुरंत सऊदी अधिकारियों को सूचित किया.

आरोपी महिला मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी

हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि सऊदी अरब में विजिट वीजा पर आई महिला मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और अकेलेपन की भावना से परेशान थी. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि पारिवारिक कलह भी इस घटना के पीछे हो सकती है.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

मामला सामने आने के बाद सऊदी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. इस घटना से सऊदी अरब और हैदराबाद दोनों में खलबली मच गई है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report