Johnny Depp VS Amber Heard: हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड को हाल ही में अपने पूर्व पति जॉनी डेप से मानहानि के मुकदमे में हार मिली है. इस केस पर अभिनेत्री का बयान आया है. जिसमें हर्ड ने कहा है कि मानहानि के मुकदमे के दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें "नफरत और कटुता" का सामना करना पड़ा, जो कि "उचित" नहीं था. मानहानि के इस मामले पर अदालत ने एक जून 2022 को डेप के पक्ष में फैसला दिया था. एम्बर हर्ड को डेप को हर्जाने के तौर पर 15 मिलियन डॉलर देने को कहा था. जबकि डेप को आदेश दिया गया था कि वो हर्ड को 2 मिलियन डॉलर दें.
केस की सुनवाई के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरनेट मीम्स द्वारा एम्बर हर्ड को काफी ट्रोल किया गया था. वहीं फैसला आने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में हर्ड ने एनबीसी को बताया कि, "मुझे नहीं लगता कि औसत व्यक्ति को उन चीजों को जानना चाहिए, इसलिए मैं इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेती." "आप मुझे ये नहीं बता सकते कि आपको लगता है कि ये उचित है. यहां तक कि अगर आपको लगता है कि मैं झूठ बोल रही हूं, तब भी मेरी आंखों में देख कर ये नहीं कहे सकते हैं कि सोशल मीडिया में निष्पक्ष प्रतिनिधित्व रहा है."
इंटरव्यू में एम्बर हर्ड ने कहा कि "वे कैसे निर्णय ले सकते थे, वे उस निष्कर्ष पर कैसे नहीं आ सकते थे?" "मैं उन्हें दोष नहीं देती. मैं वास्तव में समझती हूं कि वे एक फेमस एक्टर हैं. लोगों को लगता है कि वे उसे जानते हैं. वे एक शानदार अभिनेता है. वहीं हर्ड की वकील एलेन ब्रेडहोफ्ट ने कहा है कि "एक्वामैन" स्टार फैसले के खिलाफ अपील करना चाहती हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल हर्ड ने वाशिंगटन पोस्ट में एक लेख लिखकर “घरेलू हिंसा के अनुभवों” को साझा किया था. जिसके बाद डेप ने हर्ड के विरुद्ध मानहानि का मामला दर्ज कराया था. ज्यूरी ने हर्ड को डेप की मानहानि करने का दोषी पाया और 15 मिलियन डॉलर देने का फैसला सुनाया. इसके साथ ही ज्यूरी ने यह भी पाया कि डेप के एक वकील द्वारा हर्ड की मानहानि हुई, जिसके बाद डेप को निर्देश दिया गया कि वे हर्ड को 2 मिलियन डॉलर अदा करें.
VIDEO: महाराष्ट्र में 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में आया 2.5 गुना का उछाल, मुंबई में सर्वाधिक मामले