Omicron: 'आने वाले हफ्तों में और बिगड़ सकते हैं यूरोप में हालात: बढ़ सकते हैं कोविड केस, मौत; सख्त चेतावनी

यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य मंत्रियों की ब्रसेल्स में आयोजित एक बैठक में एंड्रिया अम्मोन ने कहा कि आने वाले हफ्तों में, कोविड के नए मामले, उससे मौतें, अस्पताल में भर्ती होने के केस और आईसीयू के केस बढ़ सकते हैं क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट ने हालात को चिंताजनक बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आने वाले हफ्तों में यूरोप में कोविड के मामले बढ़ सकते हैं. ऐसी आशंका जताई गई है. (फाइल फोटो)

कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मद्देनजर यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (European Centre for Disease Prevention and Control-ECDC) ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में यूरोप के देशों में कोविड-19 के मामले, उससे होने वाली मौतों और अस्पताल में भर्ती होने के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. यूपोप की प्रमुख एजेंसी  ने कहा है कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि टीकाकरण की दर अपर्याप्त बनी हुई है.

Bloomberg की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय देशों ने वायरस की रोकथाम के लिए कई उपाय किए हैं. इनमें  रेस्तरां और बार में बिना टीकाकरण वालों के लिए एंट्री बैन से लेकर  कार्य अवधि घटाने तक के कदम शामिल हैं लेकिन यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के निदेशक एंड्रिया अम्मोन ने कहा कि कोविड केस की गिनती अभी भी बढ़ रही है. 

दक्षिण अफ्रीका में फिर पांव पसार रहा कोविड, सोमवार की तुलना में मंगलवार को अस्‍पताल में भर्ती हुए दोगुने से ज्‍यादा लोग

यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य मंत्रियों की ब्रसेल्स में आयोजित एक बैठक में एंड्रिया अम्मोन ने कहा कि आने वाले हफ्तों में, कोविड के नए मामले, उससे मौतें, अस्पताल में भर्ती होने के केस और आईसीयू के केस बढ़ सकते हैं क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट ने हालात को चिंताजनक बना दिया है.

Omicron वैरिएंट को लेकर 10 दिन में ठोस नतीजे पर पहुंच सकता है भारत : सूत्र

बतौर ECDC 19 यूरोपीय देशों में कम से कम 274 ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं. एजेंसी ने कहा कि हालांकि इस वैरिएंट से अभी तक गंभीर बीमारी या मौत की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन अभी इस बारे में कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी. दक्षिण अफ्रीका से निकला ओमिक्रॉन दुनियाभर के 38 देशों में फैल चुका है.
 

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब