Video : Elon Musk की Space X के रॉकेट बूस्टर में टेस्ट के दौरान विस्फोट, बना आग का गोला

साल 2020 के आखिर में और 2021 की शुरुआत में स्पेसएक्स (Space X) के स्टारशिप (Starship) के चार प्रोटोटाइप एक के बाद हाई एल्टीट्यूट टेस्ट (High Altitude Test) लॉन्च में फट गए थे. इसमें वापसी की लैंडिंग में धमाके हुए थे. स्टारशिप प्रोटोटाइप ने आखिरकार  मई 2021 में सुरक्षित तरीके से वापस जमीन को छुआ.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Space X के सुपर हेवी रॉकेट बूस्टर में टेस्ट के दौरान हुआ विस्फोट

इलॉन मस्क  (Elon Musk) की स्पेस एक्स (SpaceX ) कंपनी का अपने अगली पीढ़ी के स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट के लिए बनाया गया एक बूस्टर रॉकेट सोमवार को टेक्सास में एक ग्राउंड टेस्टिंग के दौरान आग के लपटों में फट गया. यह अगले साल स्टारशिप (Starship) को ऑर्बिट में लॉन्च करने की इलॉन मस्क की योजना के लिए बड़ा धक्का है.  इलॉन मस्क ने सुपर हेवी बूस्टर 7 प्रोटोटाइप के फटने के बाद ट्वीट किया, "हां...सच में ये अच्छा नहीं रहा." इसे एक लाइवस्ट्रीम पर प्रसारित किया जा रहा था जिसे नासा की वेबसाइट स्पेसफ्लाइट पर रिकॉर्ड किया जा रहा था.  इसके बाद तुरंत किसी के घायल होने की खबरें नहीं आईं हैं.   

रॉयटर्स के अनुसार,  यह साफ नहीं है कि यह विस्फोट किस कारण हुआ. इसकी लपटों के कारण रॉकेट का बेस आग के गोले में बदल गया और तेजी से निकले धुंए से वीडियो कैमरा तक हिल गया. हालांकि बूस्टर सीधा खड़ा रहा अब इसे बाद में टेस्ट किया जाएगा.  

यह दुर्घटना टेक्सास के बोका चीका में कई दिनों को स्टेटिक फायर टेस्ट के बीच में हुई. यह बूस्टर 33 रेप्टर इंजन वाला था जो कि स्पेसएक्स की बिना क्रू की ऑर्बिटल फ्लाइट टेस्ट में इस साल के आखिर में प्रयोग होने वाला है.  

Advertisement

स्पेसएक्स का पूरा स्टारशिप 394 फीट ऊंचा हो जाता है जब इसे इसके सुपर हेवी पहले दर्जे के बूस्टर के साथ जोड़ा जाता है. यह बूस्टर कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च व्हीकल है. यह इलॉन मस्क के इंसानों को अंतरिक्ष की यात्रा आसानी से और लगातार करवाने के सपने के केंद्र में है.  सोमवार को हुए धमाके के बारे में पूछे जाने पर स्पेसएक्स ने कोई जवाब नहीं दिया है .  

Advertisement

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया कि क्या वो इस धमाके की जांच करेगी.  साल 2020 के आखिर में और 2021 की शुरुआत में स्पेसएक्स के स्टारशिप के चार प्रोटोटाइप एक के बाद हाई एल्टीट्यूट टेस्ट लॉन्च में फट गए थे. इसमें वापसी की लैंडिंग में धमाके हुए थे. स्टारशिप प्रोटोटाइप ने आखिरकार  मई 2021 में सुरक्षित तरीके से वापस जमीन को छुआ.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack
Topics mentioned in this article