Elon Musk ने Coca-Cola को बनाया अगला निशाना, कहा 'कोल्ड-ड्रिंक में मिलाएंगे ये ड्रग'...

इलॉन मस्क (Elon Musk) के सबसे ताजा Coca-Cola ट्वीट (Latest Tweet) को एक तरफ जहां ठिठोली माना जा रहा है लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज भी नहीं किया जा सकता. खास तौर से मस्क के सोशल मीडिया स्टेटमेंट (Social Media Statement) का इतिहास देखते हुए. ..साथ ही यह एक तरह से Coca-Cola के कोकेन (Cocaine) के साथ रहे रंगीले इतिहास को मंजूरी भी देता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Elon Musk ने हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी Twitter को खरीदा है

दुनिया के सबसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को  $44 बिलियन में खरीदने के बाद अब टेस्ला (Tesla) के फाउंडर इलॉन मस्क (Elon Musk) की नजर नए निशाने पर है. और वो है कोका कोला ( Coca-Cola). एक और अलग तरह के ट्वीट में नए-नए ट्विटर के मालिक बने इलॉन मस्क ने कहा कि अगली बार वो कोका-कोला खरीदना चाहेंगे "ताकि उसमें दोबारा से कोकेन (Cocaine) डाल सकें." इसके तुरंत बाद मस्क ने अपने पिछले ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि." अब मैं मैकडॉनल्ड खरीदने जा रहा हूं, और मैं इसकी सारी आइसक्रीम मशीन ठीक कर दूंगा." साथ ही, मजाकिया तरीके से उन्होंने अपनी ही बात का जवाब देते हुए कहा, " सुनो मैं जादू नहीं कर सकता, ठीक है."

अपने दुनिया से परे बयानों के लिए मशहूर, मस्क की ट्विटर पर रेपुटेशन उनके ट्विटर खरीदने से काफी पहले है. मस्क ने पहले भी ट्विटर यूजर्स को पोल करवाया है, ये पूछने के लिए कि क्या उनहें टेस्ला के 10% शेयर बेच देने चाहिए ताकि वो मुनाफा कमा सकें. उसके बाद उन्हें सच में टेस्ला के करीब $7 बिलियन के शेयर बेच डाले जब उनके प्रस्ताव के समर्थन में 57% प्रतिशत वोट पड़े.  

ट्विटर के टेकओवर के कुछ हफ्ते पहले जब मस्क केवल ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने जा रहे थे, टेस्ला के फाउंडर ने इस प्लैटफॉर्म को सुधारने के लिए बहुत से विचार साझा किए थे. इनमें से कई गंभीर सुझाव थे जैसे एडिट बटन लाने की संभावना, जबकि बाकि सारे बेहद अजीब लगे, जैसे ट्विटर के सैन फ्रैंसिस्को हेडक्वार्टर्स को बेघरों के लिए शेल्टर में बदल देना.  

Advertisement

इलॉन मस्क के सबसे ताजा Coca-Cola ट्वीट को एक तरफ जहां ठिठोली माना जा रहा है लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज भी नहीं किया जा सकता. खास तौर से मस्क के सोशल मीडिया स्टेटमेंट का इतिहास देखते हुए. ..साथ ही पुरानी कंपनी कोका कोला के कोकेन के साथ रहे रंगीले इतिहास को भी यह एक मंजूरी भी देता है. कोका कोला अपने दो इंग्रीडिएंट्स के लिए जाना जाता है, एक कोका की पत्तियों के लिए दूसरा कोला नट्स(coca leaves and kola nuts)के लिए. कोला नट्स कैफीन का स्त्रोत है, जबकि कोका की पत्तियां वो बेस हैं, जिसने साइकोएक्टिव ड्रग कोकेन निकाला जाता है.  

Advertisement

कोका-कोला ने एक समय पर कोका coca की पत्तियों का कोकेन निकाले बिना प्रयोग किया था. जबकि 19वीं शताब्दी में कोकेन को केवल उपचार का पदार्थ माना जाता था. हालांकि इस ड्रग पर कई लांछन लगे और अमेरिका में इस पर प्रतिबंध लगा. फिर बाद में कोकेन को उनके सीक्रेट फॉर्मूला से हटाया गया, और फिर इसकी जगह कोकेन निकाली गई पत्तियां प्रयोग की जाने लगीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla