इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रैली के बाद गोली मारकर हत्या: रिपोर्ट

फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम को क्विटो में एक रैली आयोजित करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की एक रैली आयोजित करने के बाद गोली मारकर हत्या.

इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम को क्विटो में एक रैली आयोजित करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय मीडिया ने इंटीरियर मंत्री जुआन ज़पाटा के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. 59 वर्षीय विलाविसेंशियो, 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के आठ उम्मीदवारों में से एक थे.

लैस्सो ने कहा कि उन्होंने "देश को झकझोर देने वाली इस घटना" पर तत्काल बैठक के लिए अपने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को बुलाया है.लैस्सो ने अपने पोस्ट में कहा, "संगठित अपराध बहुत आगे बढ़ चुका है, लेकिन इस मामले में कानून पूरी ताकत के साथ लागू किया जाएगा."

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सिफ़ारिश पर नेशनल असेंबली को किया भंग

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में समय से पहले नेशनल असेंबली भंग की सिफारिश क्यों? जानें- शहबाज शरीफ की चाल

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio